IND vs AUS: पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद ने उगली आग, खड़े-खड़े ऐसे आउट हुआ बैटर, Video

Mohammed Shami, शमी ने पहले ही ओवर में सफलता दिलाकर धमाका कर दिया. शमी ने मार्श को अपनी बेहतरीन गेंद पर चकमा देकर पवेलियन भेजा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mitchell Marsh viral

Mohammed Shami: भले ही मोहम्मद शमी को एशिया कप में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शमी ने शानदार गेंदबाजी की और मिचेल मार्श को पहले ही ओवर में चकमा देकर स्लिप में कैच करा दिया. शमी की वह गेंद इतनी कमाल की थी कि बल्लेबाज पोज मारता रह गायऔर गेंद बल्ले से लगकर सीधे स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में चली गई. आउट होने के बाद मार्श के चेहरे के भाव देखने लायक था. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी की चौथी गेंद पर मिशेल मार्श कैच आउट हुए. बता दें कि शमी ने जिस गेंद पर मार्श को कैच आउट कराया वह गेंद लेंथ गेंद थी जो हल्की आउटस्विंग हुए और बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में चली गई. शमी की इस गेंद का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. 

मैच की बात करें तो  भारतीय कप्तान के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, भारत ने ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट इस मैच से वनडे में पदार्पण करेंगे. एलेक्स कैरी को विश्राम दिया गया है.उनकी जगह जोश इंग्लिश विकेटकीपिंग करेंगे. 

"विराट और सचिन स्पेशल खिलाड़ी हैं क्योंकि..." मांजरेकर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समान गुणों को बयां किया

"करुण नायर की किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: शहरों को जलजमाव से मुक्ति का फॉर्मूला | Weather Update | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article