पिछले 2 साल में पाकिस्तान से 5000 डॉक्टर, 11,000 इंजीनियर, 13000 से ज्यादा अकाउंटेंट्स जा चुके हैं 2011 से 2024 के बीच नर्सों के पलायन में 2,144% की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. 2025 में संख्या तेजी से बढ़ी है देश में रजिस्टर्ड 2.76 लाख रजिस्टर्ड इंजीनियरों में से लगभग 60 हजार बेरोजगार हैं क्योंकि विकास कार्य ठप हैं