'जो लोग...', पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एक गलती और टीम से बाहर कर देंगे मोहम्मद यूसुफ, दी खुली चुनौती

Mohammad Yousuf Big Statement: पाकिस्तान बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने स्पष्ट कर दिया है कि जो खिलाड़ी 'निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, वे टीम में नहीं रहेंगे.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Yousuf

Mohammad Yousuf Big Statement: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के गैरजिम्मेदाराना हरकतों से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है. यही वजह है कि उनके ऊपर नकेल कसने के लिए मोहम्मद यूसुफ ने कमर कस ली है. पाकिस्तानी बल्लेबाजी कोच का कहना है कि जो खिलाड़ी 'निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.'

यूसुफ का यह सख्त रवैया ऐसे समय में सामने आया है जब टीम उनसे अपेक्षित परिणाम हासिल करने में नाकामयाब रही है. हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान देश का प्रदर्शन काफी सोचनीय रहा था. 

ग्रीन टीम के घटिया प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए थे. नतीजन मेजबान टीम को ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ा था. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली नाकामयाबी के बाद पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी मुंह की खानी पड़ी थी. 

कीवी दौरे पर पहुंचें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से पराजित किया था. इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसे 0-3 से क्लीन स्वीप होना पड़ा था. 

पाकिस्तान के लगातार लचर प्रदर्शन के बावजूद यह जानते हुए कि चीजों में बदलाव की जरूरत है. यूसुफ ने दोहराया है कि वह चाहते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी नियमों का पालन करें. नहीं तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. 

Advertisement

समां टीवी के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'जो लोग निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, वे टीम में नहीं रहेंगे.'

बता दें मौजूदा समय में पीएसएल का 10वां सीजन जारी है. इसकी समाप्ति के बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Shahid Afridi: बाबर, रिजवान या शाहीन को नहीं, बल्कि इस युवा स्टार को पाकिस्तान का कप्तान बनाना चाहते हैं शाहिद अफरीदी

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh का 'Madrasa Plan'...Hindi-English, Maths, Science | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article