Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड, अब नजरें आशीष नेहरा को पछाड़ने पर

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड

Mohammed Siraj Big IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इसी के साथ ही सिराज ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के 102 विकेट की बराबरी कर ली है. सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. सिराज आगे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह पूर्व भारतीय गेंदबाज और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा के 106 विकेट का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.

जहीर खान ने अपने आईपीएल करियर में कुल 100 मैच खेले और 102 विकेट लिए. वहीं, आशीष नेहरा ने आईपीएल करियर में 88 मैच खेले और 106 विकेट लिए. सिराज अगर आने वाले मैचों में चार विकेट लेते हैं तो वह नेहरा से आगे निकल जाएंगे. मोहम्मद सिराज ने 97 मैच में 102 विकेट लिए हैं. पिछले सीजन में आरसीबी के प्रमुख गेंदबाज के तौर पर खेलने वाले सिराज इस साल गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.

सिराज ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. सिराज की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए और गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से मैच जीत लिया.

Advertisement

इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदोलत सिराज आईपीएल 2025 के पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. सिराज ने चार मैच की चार पारियों में 9 विकेट चटकाए. सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर चार विकेट रहा है. उनसे ऊपर सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद हैं. नूर ने 4 मैच की चार पारियों में 10 विकेट लिए.

Advertisement

सिराज जिस तरह से आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे हैं उनके फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे. बता दें कि गुजरात टाइटंस को अपना अगला मैच 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: गुजरात ने जीत की हैट्रिक से बिगाड़ा पूरा गणित, इस टीम को हुआ नुकसान, हैदराबाद पर बढ़ा बाहर होने का खतरा

Advertisement

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में क्यों लगातार मैच हार रही सनराइजर्स हैदराबाद? कोच डेनियल विटोरी ने बताया ये कारण

Featured Video Of The Day
UP News: Hospital में CMS ने नहीं की आगवानी तो भड़के मंत्री जी, CMO को लगाया Call | Sanjeev Gond
Topics mentioned in this article