जिन स्टार खिलाड़ियों की पाक टीम करने जा रही है छुट्टी! उनकी BBL में चमकी किस्मत

Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi Included As Big Bash League: पाकिस्तान के चार स्टार खिलाड़ियों को मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और शादाब खान को बीबीएल के 15वें सीजन के लिए ड्राफ्ट सूची में रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi Included As Big Bash League: पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की टीम काफी हद तक बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के ऊपर निर्भर रही है. तीनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्रीन टीम को कई मुकाबले अकेले अपने दम पर जिताए हैं. मगर हाल के कुछ सालों में उनका प्रदर्शन काफी तेजी के साथ गिरा है. जिसकी वजह से उन्हें कई मौकों पर टीम से बाहर भी होना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीसीबी अब इन तीनों खिलाड़ियों से आगे की सोच रही है. 

दरअसल, क्रिकेट के छोटे प्रारूप में लगातार फ्लॉप होने के बाद बाबर, रिजवान और शाहीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि अब वह चयनकर्ताओं के प्लान का हिस्सा नहीं है और टीम उनसे आगे भविष्य के बारे में सोच रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन तीनों खिलाड़ियों को जल्द ही बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज से नजरअंदाज किया जा सकता है. 

पाक चौकड़ी की यहां खुली किस्मत 

क्रिकेट के गलियारों से जहां ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जल्द ही बाबर, रिजवान और शाहीन की टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की घरेलू प्रतिष्ठित लीग बीबीएल से उनके लिए खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक 15वें सीजन की पहले विदेशी ड्राफ्ट सूची में चार पाक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और ऑलराउंडर शादाब खान का नाम शामिल है. 

इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा शुरूआती 10 विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी, श्रीलंका के कुसल परेरा और वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ को शामिल किया गया है. 

करीब 600 खिलाड़ियों को किया गया है ड्राफ्ट

बीबीएल के जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉब्सन की माने तो बीबीएल के 15वें सीजन के लिए ड्राफ्ट में 600 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिसमें कई नामचीन क्रिकेटर शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- WTC Final: आंकड़े दे रहे हैं गवाही, फाइनल से पहले जानें किसका पलड़ा है भारी

Featured Video Of The Day
Bihar Elections | पहले चरण के वोटिंग में 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य | Syed Suhail | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article