- मोहम्मद रिजवान को अचानक हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया गया है
- लतीफ ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा यह फैसला गाजा-इजराइल संघर्ष पर रिजवान के समर्थन से जुड़ा हो सकता है
- लतीफ ने कहा कि मौजूदा हेड कोच माइक हेसन इस फैसले के पीछे हैं और वह टीम की संस्कृति को बदलना चाहते हैं
Rashid Latif Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर से तख्तापलट हुआ है. मोहम्मद रिजवान से वनडे फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई है. जिसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. यह फैसला इस लिए भी लोगों को हैरान कर रहा है. क्योंकि पिछले साल ही बाबर आजम से वनडे की कप्तानी छीनकर रिजवान के कंधों पर भार रखा गया था. मगर उनसे भी अब कप्तानी छीन ली गई है. शाहीन अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. जिससे कई लोग हैरान हैं.
राशिद लतीफ ने जताई हैरानी
रिजवान की बर्खास्तगी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हड़कंप मच गया है. पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने इस फैसले की जमकर आलोचना की है. उनका मानना है कि मौजूदा हेड कोच माइक हेसन ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि रिजवान ने गाजा-इजराइल संघर्ष पर सार्वजनिक रूप से फिलिस्तीन का समर्थन किया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'खबर चल रहा है कि रिजवान वनडे का कप्तान नहीं है. यार उसने फिलिस्तीन का झंडा क्या उठा लिया आप उसे कप्तानी से हटा दोगे? ये मानसिकता आ गई है कि एक इस्लामिक देश में गैर-इस्लामिक कप्तान आएगा.'
लतीफ ने आगे कहा, 'माइक हेसन इस फैसले के पीछे हैं ना? उसको ये संस्कृति पसंद नहीं आता होगा ड्रेसिंग रूम में. क्यों समझ नहीं आ रहा है लोगों को? 5 से 6 लोगों की टीम है. वह चाहेगा ऐसी संस्कृति ड्रेसिंग रूम से खत्म होनी चाहिए. हमें कोई ऐतराज नहीं था. इंजमाम उल हक था... सईद अनवर या सकलैन मुश्ताक टीम में थे. हमें कभी भी ऐतराज नहीं हुआ. ना ही किसी अन्य खिलाड़ी को कभी हुआ.'
यह भी पढ़ें- सचिन से लेकर धोनी तक, भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ इस तरह मनाई दीपावली, तस्वीरें बना देगी आपका दिन