Mohammad Rizwan created history in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला 11 जून को कनाडा और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच से पहले जैसे संभावना जताई जा रही थी कि कनाडा के खिलाफ मजबूत पाकिस्तानी टीम को आसानी से जीत मिल सकती है. ठीक वैसा ही हुआ. ग्रीन टीम ने मोहम्मद रिजवान के नाबाद उम्दा अर्धशतकीय पारी के बदौलत लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान रिजवान ने कुछ खास उपलब्धियां भी प्राप्त की, जो इस प्रकार है-
कनाडा के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए रिजवान ने कल 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वह टी20 में पारी का आगाज करते हुए सर्वाधिक 50+ की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए टी20 में अबतक पारी का आगाज करते हुए क्रमशः 30-30 अर्धशतक लगाए हैं.
एक तरह से देखें तो मोहम्मद रिजवान ने रोहित शर्मा को टी20 में बतौर ओपनर सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में पछाड़ दिया है. रोहित को टी20 में पारी का आगाज करते हुए 30 अर्धशतक लगाने के लिए 118 पारियों का सामना करना पड़ा था. वहीं रिजवान ने इस उपलब्धि को 71 पारियों में ही प्राप्त कर लिया है.
पाकिस्तान की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में 50+की सर्वाधिक पारी खेलने के मामले में मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है. दोनों बल्लेबाजों के नाम अब टी20 वर्ल्ड कप में क्रमशः 5-5 बार 50+ की पारी खेलने का रिकॉर्ड है.
5- बाबर आजम
5 - मोहम्मद रिजवान
3- शोएब मलिक
3- कामरान अकमल
3- उमर अकमल
यह भी पढ़ें- Super Eight T20 WC 2024: कनाडा को हराने के बाद पाकिस्तान कर पायेगा सुपर 8 में प्रवेश!, ऐसा बन रहा है समीकरण