क्या अद्भुत कैच है!  'सुपरमैन' बने मोहम्मद रिजवान, देखकर कमेंटेटर गिलक्रिस्ट के भी उड़े होश, Video

AUS vs PAK 2nd Test: टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने 3 विकेट लिए तो वहीं शाहीन अफरीदी, मीर हेमजा के खाते में 2-2 विकेट आए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mohammad Rizwan AUS vs PAK: रिजवान के कैच ने लूटी महफिल

Mohammad Rizwan Catch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (AUS vs PAK 2nd Test)  में पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक ऐसा कैच लिया है जिसे देखकर विश्व क्रिकेट हैरान है. यही नहीं कमेंट्री कर रहे पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी रिजवान की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. दरअसल, रिजवान ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का डाइव मारकर हैरत भरा कैच लपक लिया. जिसने भी इस कैच को देखा है उसके होश उड़े हुए नजर आ रहे हैं. शाहीन अफरीदी की गेंद पर बल्लेबाज ने कवर डाइव मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर की तरफ गई.  ऐसे में रिजवान ने अपनी फिटनेस का नजारा दिखाया और अपनी बाईं और डाइव मारकर गेंद को जमीन पर गिरने से पहले ही अपने दस्ताने में कैद कर लिया.

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड

एक नजर में ऐसा लगा कि गेंद धरती को छू रही है लेकिन रिप्ले में देखने से साफ हो गया कि गेंद दस्ताने में कैद हो गई है. वहीं, जब रिजवान ने यह कमाल का कैच लपका तो कमेंट्री कर रहे गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) अपनी खुशी नहीं छूप पाए और इस कैच की तारीफ जोशिले अंदाज में करने लगे. कमेंटेटर की कमेंट्री सुनकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमेंटेटर के रोंगटे खड़े हो गए हैं. इस कैच की तारीफ पूरा सोशल मीडिया कर रहा है.

शाहीन भी रिजवान के अद्भूत कैच को देखकर फूले नहीं समा रहे थे तो पूर्व कप्तान बाबर आजम भी रिजवान को गले लगाकर उनके इस शानदार कैच के लिए बधाई देते दिखे थे. 

Advertisement

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने 3 विकेट लिए तो वहीं शाहीन अफरीदी, मीर हेमजा के खाते में 2-2 विकेट आए. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने शानदार 70 रन की पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 318 रन बना पाने में सफल रही. 

Featured Video Of The Day
Ravi Kishan Death threat: सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी | Breaking News