Mohammad Rizwan on Virat Kohli : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ़ में कुछ शब्द कहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान को आयरलैंड के ख़िलाफ़ पहले टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद दूसरे टी-20 में पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की और आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की. आयरलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की इस जीत के बाद दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. जिसका मतलब है तीसरा मैच दोनों ही टीमों के लिए काफ़ी अहम होगा. ये मुक़ाबला निर्णायक होगा जो कि सीरीज का फ़ैसला करेगा.
पाकिस्तान को इस जीत का स्वाद चखाने के पीछे मोहम्मद रिज़वान (75*) और फकर जमां (78) का बड़ा हाथ रहा. इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी के चलते पाकिस्तान ने 19 गेंद रहते 194 रन का टारगेट आराम से पूरा कर लिया. मोहम्मद रिज़वान ने 75 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसके चलते उनको मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया.
वहीं, जब मैच के बाद रिज़वान को ये बताया गया कि वो विराट कोहली (Kohli) के साथ टेस्ट प्लेइंग नेशन के इकलौते ऐसे बैटर हैं जिनका टी-20 में औसत 50 प्लस है, तो इस पर उन्होंने दिल ख़ुश कर देने वाली बात कही. रिज़वान बोले कि "विराट कोहली एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं उनकी काफ़ी इज़्ज़त करता हूँ." बता दें कि कोहली ने 117 टी-20 मैचों में 51.75 के औसत से 4037 रन बनाए हैं, वहीं रिज़वान ने 50.38 के औसत से 95 टी20 मैचों में 3124 रन बनाए हैं।
रिज़वान ने आगे कहा कि "मैं कभी भी अपने नंबरों पर ध्यान नहीं देता हूं अगर आप औसत को देखते हैं, तो आप औसत खिलाड़ी हैं. अगर आप मैच की स्थिति और परिस्थितियों को देखें तो यह बेहतर है" पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देने के लिए रिज़वान ने आयरलैंड की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि "आयरलैंड को श्रेय मिलना चाहिए. अगर आप पूरे मैच को देखें तो आप समझ पाएंगे."
उन्होंने आगे कहा कि "194 रन का पीछा करना बिलकुल आसान नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आयरलैंड परिस्थितियों को अच्छे से जानता है और उन्होंने शुरुआत में हमें कठिन समय दिया लेकिन हमने भी आक्रमण करने का फैसला किया जिसके चलते हम सफल रहे."