"याद नहीं आ रहा कि...", भारत की हार के बाद मोहम्मद कैफ का रिएक्शन का वायरल

Mohammad Kaif on 1st test vs England: इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया,  लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी. घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Mohammad Kaif का रिएक्शन वायरल

Mohammad Kaif on 1st test vs England: इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 28 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ही. घरेलू टेस्ट में साल 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है. भारत की हार के बाद अब पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. कैफ ने भारत की हार पर ओली पोप की भरपूर तारीफ की है और बताया है कि भारत की हार में ओली पोप दीवार बनकर खड़े रहे. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा एक और झटका, WTC प्वाइंट टेबल में उठाना पड़ा नुकसान, पहुंची बांग्लादेश से भी नीचे

IND vs ENG 1st Test: "मैंने देखा कि भारतीय स्पिनरों ने..." बेन स्टोक्स ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान, बताया कैसे पलटी हारी हुई बाजी

अपने पोस्ट में कैफ ने लिखा, "याद नहीं आ रहा कि आखिरी बार मैंने कब हमारे गेंदबाजों को घरेलू मैदान पर कमजोर होते देखा था और यह पोप की प्रतिभा के बारे में कुछ बताता है. उन्होंने दुनिया को दिखाया कि इन परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी की जाती है." बता दें कि पोप ने शानदार 196 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 420 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड ने भारत को 231 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 202 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड के ओली पोप को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया है. 

Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया,  लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी. घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है.लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का रवैया पोप के रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी से निपटने के तरीके से बिल्कुल विपरीत था, भारत के दोनों अनुभवी स्पिनर पिच पर कभी भी खतरनाक नहीं दिखे और इंग्लैंड ने दूसरी पारी में काफी रन बटोर लिये.  इससे पहले इंग्लैंड ने कल के स्कोर छह विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया और पोप की बदौलत दूसरी पारी में 420 रन बनाये जिससे उन्हें काफी अच्छी बढ़त मिली.

Featured Video Of The Day
Typhoon Ragasa ने Hong Kong और China में मचाई तबाही, Taiwan और Phillipines में भारी नुकसान