T20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीम, चौंकाते हुए इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह

Mohammad Kaif Predicted India's T20 World Cup Squad , मोहम्मद कैफ ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को (Mohammad Kaif  India T20 World Cup Team) लेकर भारतीय टीम का ऐलान किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Kaif

India's T20 World Cup Squad Prediction: भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को (Mohammad Kaif  India T20 World Cup Team) लेकर भारतीय टीम का ऐलान किया है. दरअसल, चयनकर्ता जल्द ही टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाले हैं. उससे पहले पूर्व दिग्गज वर्ल्ड कप फ्लाइंग स्क्वॉड या वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर अपनी पसंद की टीम चुन रहे हैं. ऐसे में अब कैफ ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. स्टार स्पोर्टस पर बात करते हुए कैफ ने 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिल सकता है. 

ये भी पढ़े-  "युवराज सिंह की भविष्यवाणी, T20 World Cup में ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

कैफ ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और जायसवाल को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर कैफ की पसंद विराट कोहली बने हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर कैफ की पंसद बने हैं. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कैफ ने ऋषभ पंत को जगह दी है. पंत ने आईपीएल में जबरदस्त वापसी की है और लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी शानदार परफॉर्मेंस किया है. 

वहीं, मोह्म्मद कैफ ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर के लिए हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल और शिवम दुबे को जगह दी है. स्पिनर के लिए कैफ ने कुलदीप यादव की वकालत की है. वहीं, कैफ ने तेज गेंदबाज के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा को चुना है. बता दें कि संदीप शर्मा ने इस बार के आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया है. वहीं, कैफ की इस टीम में रिंकू सिंह और केएल राहुल भी मौजूद है. कैफ ने राहुल को विकल्प विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है. इसके साथ-साथ पूर्व भारतीय दिग्गज ने रिजर्व खिलाड़ी के लिए संजू सैमसन, आवेश खान और युजवेंद्र चहल को रखा है. 

Advertisement

(Mohammad Kaif names his Indian squad for the T20 World Cup 2024) 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, केएल राहुल

Advertisement

रिजर्व: संजू सैमसन, आवेश खान, युजवेंद्र चहल

Advertisement

शुभमन गिल और सिराज इस टीम में नहीं

कैफ ने अपनी इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी कैफ ने टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi
Topics mentioned in this article