"मैं इसे बेशर्मी कहूंगा...", मोहम्मद कैफ भड़के, फाफ डु प्लेसिस को इस गलती के लिए लगाई जोरदार फटकार

Mohammad Kaif lon RCB captain Faf du Plessis, मैच में कोहली ने 73 गेंद पर 113 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर आरसीबी ने 183 रन 20 ओवर में बनाए थे, जिसके बाद राजस्थान ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kohli vs Faf du Plessis, कैफ भ़ड़के

 Mohammad Kaif lon RCB captain Faf du Plessis : आरसीबी को राजस्थान के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 183 रन बनाने के बाद भी बेंगलुरु की टीम लक्ष्य का बचाव नहीं सकी और 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि जोस बटलर ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली और राजस्थान को लगातार चौथे मैच में जीत दिला दी. मैच के बाद फाफ डु प्लेसिस ने पिच में हुए बदलाव को इसका दोष दिया जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ भड़क गए. 

ये भी पढ़े-  "ताकि ये बुनियादी गलतियां न हों..", RCB की हार के बाद इरफान पठान का रिएक्शन वायरल, बताया किस कारण मिल रही है लगातार हार

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए फाफ को फटकार लगाई है और कहा है कि उन्हें अब बहाना बनाना बंद करना होगा. कैफ ने कहा, "फाफ सिर्फ बहाने बना रहे हैं और उन्हें ऐसा करना बंद कर देना चाहिए.' पिच को दोष देने से उन्हें किसी भी तरह से मदद नहीं मिलेगी. मैं इसे बेशर्मी कहूंगा. उनके पास इस बात का उचित जवाब नहीं था कि उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी क्यों नहीं दी. फाफ ने कहा कि क्रीज पर दाएं हाथ के दो बल्लेबाज थे और इसीलिए मैक्सवेल को गेंद नहीं दी गई.. आप यह कैसे कह सकते हैं जबकि उन्होंने आपके लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं?"

कैफ ने आगे कहा,  "जब टीम को डेथ ओवरों में रनों की जरूरत थी तो दिनेश कार्तिक डगआउट में बैठे थे..उनका हर बयान एक बहाना था. उन्हें सब कुछ विराट कोहली पर छोड़ने के बजाय मुख्य कोच एंडी फ्लावर के साथ जिम्मेदारी लेनी चाहिए." ये भी पढ़े-   Jos Buttler: जोस बटलर ने किया "बड़ा धमाका", 15 साल के आईपीएल इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने

मैच हारने के बाद आरसीबी कप्तान फाफ ने कहा था, "पिच धीमी थी और गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. पहली पारी में रन बनाना आसान नहीं था. RR के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान हो गया. उनके स्पिनरों को भी ट्रैक से काफी मदद मिली. हम लगभग 190 रन का लक्ष्य बना रहे थे, लेकिन पिच ने हमारे लिए चीजें मुश्किल कर दी थी. "

बता दें कि एक ओर जहां कोहली ने 73 गेंद पर 113 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर आरसीबी ने 183 रन 20 ओवर में बनाए थे, जिसके बाद राजस्थान ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Italy ने बदला पाला? Palestine बनेगा देश, पर रखी 2 खतरनाक शर्तें! | Giorgia Meloni | Netanyahu |Trump