'एक भी मैन ऑफ द मैच नहीं मिला लेकिन फिर भी...', भारत के इस खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को देखकर हैरान हैं मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की, भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Kaif react on Shreyas Iyer:

Mohammad Kaif Big Statement on Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Final) में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस किया. चाहे वो बल्लेबाज हों या फिर गेंदबाज, सभी ने मिलकर शानदार खेल दिखाकर भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए हैं. अय्यर ने 5 मैच में 243 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif react on Shreyas Iyer) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer). की तारीफ की और माना है कि भारत के खिताब जीतने में अय्यर की भूमिका भी काफी अहम रही है. 

 स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कैफ ने कहा, "मैं उनके फॉर्म से हैरान था.. वह न तो टेस्ट खेलते हैं और न ही टी20 टीम में हैं.  वह भारत के लिए सिर्फ़ वनडे खेलते हैं.  इसलिए आप लगातार टीम में नहीं रहते. आपको मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद सीधे भारत के लिए खेलना होता है और ऐसी जगह बल्लेबाजी करनी होती है  जहां आपको आक्रमण करना होता है, बाउंड्री मारना होता है और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होता है."

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, "मैं अय्यर की प्रशंसा करता हूं, क्योंकि नंबर 4 की स्थिति पर कई खिलाड़ी आए और गए.. हमें नंबर 4 की स्थिति के लिए खिलाड़ी नहीं मिल रहे थे.  यह लड़का आया और अपनी जगह बनाई और प्रभावशाली पारियां खेली.  वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैन ऑफ़ द मैच नहीं मिला."

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी अय्यर ने अहम पारी खेली जिसने मैच को बनाने का काम किया. अय्यर ने 62 गेंद पर 48 रन बनाकर भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भले ही अय्यर किसी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने अपनी पारी से भारत को खिताब दिलाने में अहम किरदार जरूर निभाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pakistan LOC Firing | Pahalgam Attack | Indus Water Treaty | Pakistan | PM Modi