जिससे खौफ खाते थे विराट कोहली, उस पाकिस्तानी स्टार ने किया संन्यास का ऐलान

Mohammad Amir Retire From International Cricket Once Again: मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को एक बार फिर से अलविदा कहा दिया है. 32 वर्षीय तेज तर्रार गेंदबाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से रिटायरमेंट की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Mohammad Amir Retire From International Cricket Once Again: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को एक बार फिर से अलविदा कह दिया है. 32 वर्षीय तेज तर्रार गेंदबाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है. एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'काफी ज्यादा सोच विचार के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन फैसला लिया है. ये फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था. मेरे हिसाब से युवाओं के लिए ये ठीक समय है. सपोर्ट के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद कहता हूं.'

विराट कोहली भी मोहम्मद आमिर से खाते से खौफ 

आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज विराट कोहली भी मोहम्मद आमिर की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने खौफ खाते थे. ये हम नहीं खुद विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था. किंग कोहली ने आमिर की तारीफ करते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मोहम्मद आमिर का सामना करना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा है.

विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ एक चैट शो के दौरान सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि दुनिया में ऐसे दो तीन ही गेंदबाद हैं. जिनका सामना करना उनके लिए मुश्किल है. उनमें से मोहम्मद आमिर एक हैं

Advertisement

मोहम्मद आमिर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 159 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 188 पारियों में 271 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

मोहम्मद आमिर के नाम टेस्ट क्रिकेट की 67 पारियों में 30.48 की औसत से 119, वनडे की 60 पारियों में 29.63 की औसत से 81 और टी20 की 61 पारियों में 21.94 की औसत से 71 सफलता दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'दिल टूट गया', केन विलियमसन के साथ ही क्यों होता है? एक बार फिर टूटा दिग्गज का दिल, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article