PAK vs USA: मोहम्मद आमिर नहीं करते यह बड़ी गलती तो जीत जाता पाकिस्तान

Mohammad Amir Performance Super over Against USA: 'सुपर ओवर' से पहले आमिर का प्रदर्शन सराहनीय रहा था. टीम के लिए उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 6.20 की इकोनॉमी से  महज 25 रन खर्च किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोहम्मद आमिर

Mohammad Amir Performance Super over Against USA: यूएसए के खिलाफ पाकिस्तान को मिली सनसनीखेज हार के बाद लगातार बाबर एंड कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं. लोग पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कमियों पर बात कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि कैप्टन बाबर आजम की धीमी पारी टीम की हार का प्रमुख कारण रहा तो कुछ लोगों का मानना है कि 'सुपर ओवर' में बल्लेबाजी के लिए शादाब खान को भेजना कप्तान का खराब निर्णय था. हालांकि, पाकिस्तान की हार में इन सबसे बड़ा कारण 'सुपर ओवर' में मोहम्मद आमिर की खराब गेंदबाजी रही. जिस पिच पर बल्लेबाज रनों के लिए जूझ रहे थे. वहां उन्होंने यूएसए के नौसिखिए बल्लेबाजों के सामने 18/1 रन लुटा दिए. 

मोहम्मद आमिर की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि 'सुपर ओवर' में जहां एक-एक रन बचाने की जरूरत थी. वहां उन्होंने 7 रन एक्स्ट्रा खर्च कर दिए. अगर यह रन नहीं गए होते तो पाकिस्तान की टीम को 'सुपर ओवर' में 12 रन ही बनाने पड़ते और वह मुकाबला जीत सकता था. क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम ने 13/1 रन तो बना ही लिए थे.

पॉवरप्ले में मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी

गेंद 1 - जोंस ने आमिर की पहली गेंद पर चौका लगाया.

गेंद 2 - यॉर्कर लेंथ गेंद पर जोंस ने 2 रन बटोरे.

गेंद 3 - यॉर्कर गेंद पर जोंस सिंगल लेने में कामयाब रहे.

गेंद 4 - आमिर ने हरमीत के सामने वाइड गेंद फेंकी. यहां बल्लेबाज बाई के तौर पर सिंगल भी लेने में कामयाब रहे.

Advertisement

गेंद 4 -  फुलटॉस गेंद पर जोंस सिंगल लेने में कामयाब रहे.

गेंद 5 - आमिर ने फिर गेंद वाइड डाली और बल्लेबाज बाई के तौर पर सिंगल लेने में कामयाब रहे. 

गेंद 5 - पांचवीं गेंद पर जोंस 2 रन लेने में कामयाब रहे.

गेंद 6 - यह गेंद भी वाइड रही. बल्लेबाज यहां बाई के रूप में 2 रन बटोरने में कामयाब रहे.

गेंद 6 - 2 रन लेने के प्रयास में बल्लेबाज आउट हुआ. 

'सुपर ओवर' से पहले आमिर का प्रदर्शन सराहनीय था. टीम के लिए उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 6.20 की इकोनॉमी से  महज 25 रन खर्च किए थे. इस बीच उन्हें 1 सफलता भी हाथ लगी थी. शायद इसी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कैप्टन बाबर आजम ने 'सुपर ओवर' में भी उनके साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया, लेकिन यहां वह फ्लॉप रहे.

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान कभी भी जीत का हकदार नहीं था,' हार से तिलमिलाए शोएब अख्तर का बेबाक बयान, VIDEO

Featured Video Of The Day
Bollywood News: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में सलमान की सिकंदर ने सबको पीछे छोड़ा