"फिक्सर-फिक्सर ...",पाकिस्तानी फैन ने मोहम्मद आमिर को देखते ही मारा ताना, गेंदबाज का माथा ठनका, ऐसे उलझ बैठे, Video

Mohammad Amir Viral video PSL 2024, PSL 2024 में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Amir Called 'Fixer' by Fans Viral video, आमिर की हुई फैन के साथ लड़ाई

Mohammad Amir Viral video PSL 2024: पाकिस्तानी सुपरलीग (PSL 2024) में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, अपने ही देश के फैन्स के द्वारा आमिर को अपमान झेलना पड़ा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर (Mohammad Amir) को पाकिस्तानी फैन्स "फिक्सर-फिक्सर" कहकर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद गेंदबाज का माथा ठनक जाता है.आमिर फैन के कहे शब्दों पर रिएक्ट करते हैं और फैन से उलझते हुए नजर आते हैं. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी आमिर को आगे जाने से रोकते हुए दिखाई पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आमिर दर्शक दीर्घा के करीब से निकलकर मैदान पर जाते  हैं वैसे ही दर्शक दीर्घा में मौजूद शख्स आमिर को "फिक्सर-फिक्सर" कहकर ताना मारने लगता है. जिसे सुनकर आमिर गुस्से में आ जाते हैं. आमिर उस शख्स से भिड़ने भी लग जाते हैं. फिर साथी खिलाड़ी बीच में आकर आमिर को वहां से ले जाते हैं. बता दें कि साल 2010 में आमिर  स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे. जिसके चलते आईसीसी ने तेज गेंदबाज पर बैन लगाया था. यही कारण है कि फैन्स आज भी आमिर को फिक्सर कहकर उनको ताना मारते रहते हैं. 

Advertisement

हाल ही में आमिर ने आरोप लगाया था कि मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर ने एक मैच के दौरान उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गलत तरीके से स्टेडियम से बाहर निकाल दिया. आमिर ने सोशल मीडिया पर अपने आरोप लगाए और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ को भी अपने पोस्ट में टैग किया था. आमिर ने लिखा था "मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के अस्वीकार्य व्यवहार से हैरान हूं, जिन्होंने कथित तौर पर मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया, अहंकारपूर्वक मैदान के स्वामित्व का दावा किया और एक मैच के दौरान उन्होंने अन्यायपूर्ण तरीके से मेरे परिवार को बाहर कर दिया. सत्ता का यह दुरुपयोग असहनीय है. उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई का आग्रह भी किया था." जिसके के दिन बाद आमिर ने फिर से पोस्ट शेयर किया औरइस मुद्दे पर एक अपडेट दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत ने हमें उस तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

आमिर ने लिखा, " मेरे मामले पर मुख्यमंत्री @मरियमशरीफ का कीमती समय निकालने के लिए बहुत आभारी हूं, सभी गलतफहमी को मुल्तान के उपायुक्त ने स्वयं दूर कर दिया है, मैं ईमानदारी से इसकी सराहना करता हूं और आपको अपनी शुभकामनाएं देता हूं."

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News
Topics mentioned in this article