ICC की महिला वनडे टीम में इन दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, देखिए कौन बनीं कप्तान

भारत की अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान मिताली (Mithali Raj) ने इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट के समान रन बनाए और दोनों का औसत भी समान रहा. मिताली ने हालांकि उस समय 503 रन का योगदान दिया जब भारतीय टीम एक इकाई के रूप में जूझ रही थी जिसके कारण उनका योगदान अधिक महत्वपूर्ण रहा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंग्लैंड की हीथर नाइट (Heather Knight) को टीम का कप्तान बनाया गया है.
नई दिल्ली:

अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों मिताली राज (Mithali Raj) और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है. आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में उन खिलाड़ियों को जगह मिलती है जिन्होंने कैलेंडर वर्ष में मैदान पर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया हो.  टीम में मिताली और झूलन दो ही भारतीय खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड की हीथर नाइट (Heather Knight) को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम में दक्षिण अफ्रीका की तीन, ऑस्ट्रेलिया की एक, वेस्टइंडीज की दो और इंग्लैंड की दो खिलाड़ी हैं. हीथर कई सालों से उनके मध्यम क्रम की एक मजबूत खिलाड़ी रही हैं. नाइट ने इस साल कुल 423 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक औरर तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 19.80 की औसत से पांच विकेट  भी हासिल किए हैं. 

यह पढ़ें- SA vs IND, 2nd ODI: दूसरा वनडे मुकाबला कल, भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

भारत की अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान मिताली (Mithali Raj) ने इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट के समान रन बनाए और दोनों का औसत भी समान रहा. मिताली ने हालांकि उस समय 503 रन का योगदान दिया जब भारतीय टीम एक इकाई के रूप में जूझ रही थी जिसके कारण उनका योगदान अधिक महत्वपूर्ण रहा. इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने 2021 में कोई शतक नहीं बनाया लेकिन छह अर्धशतक जड़े. लंबे समय से भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआ रही 39 साल की झूलन अब भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रही हैं. झूलन ने बीते साल 3.77 की शानदार इकोनॉमी दर के साथ 15 विकेट चटकाए. 

Advertisement

यह पढ़ें- पार्ल में खास रणनीति के साथ मैदान में उतरे थे रासी वैन डर डुसेन, मैच के बाद किया खुलासा

Advertisement

आईसीसी ने इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह अनुभवी तेज गेंदबाज रन गति पर अंकुश लगाने के साथ विकेट हासिल करने में भी सक्षम है और वह किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 340 विकेट चटकाने वाली झूलन आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट की अगुआई वाली टीम में मिताली और झूलन दो भारतीय खिलाड़ी हैं.

Advertisement

आईसीसी की 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय टीम: लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (आस्ट्रेलिया), टैमी ब्युमोंट (इंग्लैंड), मिताली राज (भारत), हीथर नाइट (इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजेन कैप (दक्षिण अफ्रीका), शब्निम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका), फातिमा सना (पाकिस्तान), झूलन गोस्वामी (भारत) और अनिसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज).

Advertisement

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को मिल रहा TMC और Samajwadi Party का समर्थन, Congress पड़ी अकेली