Mitchell Starc, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 32nd Match: आईपीएल 2025 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल (16 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम सुपर ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब रही. आरआर के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. जिसके बाद कई लोगों ने हैरानी जताई. क्योंकि मैच के दौरान उन्होंने जिस तरीके से गेंदबाजी की थी. वह कुछ खास नहीं थी. मगर मैच समाप्त होने के बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया. अब सवाल उठता है कि आखिरकार स्टार्क को ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' क्यों चुना गया? तो इसका जवाब हम लेकर आए हैं.
दरअसल, मैच के दौरान एक समय पर राजस्थान रॉयल्स की टीम आसानी से दिल्ली के मुकाबला जीतती हुई नजर आ रही थी. मगर आखिरी के ओवरों में खासकर 18वां और 20वां ओवर स्टार्क ने जिस तरह से डाला. वह हैरान कर देने वाला था. टीम के लिए उन्होंने 18वें ओवर में नौ रन खर्च किए और नितीश राणा के रूप में अहम सफलता हासिल की. इसके अलावा पारी का 20वां ओवर डालने आए स्टार्क ने आठ रन खर्च किए और ध्रुव जुरेल को रन आउट करने का मौका बनाया.
सुपर ओवर में स्टार्क ने कर दिया कमाल
राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर की शुरुआत अच्छी की थी और देखते ही देखते शुरूआती तीन गेंदों में पर 10 रन बना लिए थे. मगर उसके बाद स्टार्क ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और अगली दो गेंदों पर विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों को रन आउट करवाए. पहले रियान पराग और फिर यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने से राजस्थान की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई.
राजस्थान के इस खस्ता हालात का श्रेय स्टार्क की सटीक गेंदबाजी और उनकी तरफ से बनाए दबाव को ही जाता है, जिसने बल्लेबाजों को जल्दबाजी में गलती करने पर मजबूर कर दिया. नतीजा यह रहा कि सुपर ओवर का आगाज अच्छा होते हुए भी राजस्थान की टीम 11 रन तक ही पहुंच पाई और दिल्ली ने आसानी से उसे हासिल कर लिया.
स्टार्क के अनुभव ने बनाया उन्हें मैच का हीरो
मैच के दौरान जरुर स्टार्क ने 9.00 की इकोनॉमी से 36 रन रन खर्च किए, लेकिन आखिरी के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी और सुपर ओवर में मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के दौरान स्टार्क ने असली योगदान तब दिया जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Sanju Samson: किस खिलाड़ी की वजह से दिल्ली के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को मिली हार? संजू सैमसन ने बताया