Mitchell Starc: "मैं जिमी जैसा नहीं हूं कि', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मिशेल स्टार्क ने रिटायरमेंट को लेकर किया बडा ऐलान

Mitchell Starc on Border-Gavaskar Trophy, भारत के खिलाफ स्टार्क ने टेस्ट में कुल 18 मैच खेले हैं और इस दौरान 48 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. स्टार्क ने इस प्रारूप में भारत के खिलाफ एक पारी में अभी तक पांच विकेट  हॉल नहीं लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mitchell Starc on IND vs AUS Test Series:

Mitchell Starc on his retirement :  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर (IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज से पहले अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है. स्टार्क ने माना है कि जब उन्हें लगेगा कि अब वो क्रिकेट को अपना 100 फीसदी नहीं दे रहे हैं तो संन्यास का ऐलान कर देंगे. वहीं, स्टार्क ने भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज को तुलना एशेज सीरीज से की है. बता दें कि  स्टार्क ने  89 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 14 फिफ्टी सहित 358 विकेट लिए हैं. स्टार्क वर्तमान में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने प्रतिस्पर्धा के स्तर के आधार पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तुलना एशेज से भी की.

ये भी पढ़ें- इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कौन सी टीम जीतेगी. गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से स्टार्क ने कहा कि,  "यह एशेज सीरीज के बराबर है, जिसे पांच टेस्ट मैचों तक बढ़ाया जा रहा है.  बॉर्डर-गावस्कर का इतिहास इतना लंबा नहीं है , जितना एशेज का रहा है., लेकिन मुझे लगता है कि दोनों ट्रॉफियों के बीच प्रतिस्पर्धा का स्तर बराबर है.  हम वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर हैं, इसलिए इस टेस्ट सीरीज में थोड़ा मसाला होगा. 

Photo Credit: AFP

अपने रिटायरमेंट को लेकर बोले मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क अपने करियर के अंतिम दौर में हैं.  34 साल के स्टार्क बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्टार्क  हाल के समय में अपने चोटों से परेशान रहे हैं. उन्होंने हमेशा स्वीकार किया है कि 100 प्रतिशत फिट नहीं रहने के बाद भी मैंने गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उनका करियर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तरह लंबा होगा. 

Advertisement

स्टार्क ने कहा,  "मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट खेलने का मौका मिला.. यह कब तक जारी रहेगा, मुझे नहीं पता.. तीनों प्रारूपों के शेड्यूल में फिट बैठना काफी मुश्किल है. टेस्ट अभी भी निश्चित रूप से मेरे लिए सबसे टॉप पर रहै.  मैं जिमी जैसा व्यक्ति नहीं हूं जो 40 की उम्र तक खेलता रहे और दोनों तरफ स्विंग करने का अविश्वसनीय कौशल रखता हो.  मैं कभी भी ऐसा गेंदबाज नहीं रहा . मैं वास्तव में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का इंतजार कर रहा हूं. मैंने अपने रिटायरमेंट के लिए कोई निश्चित समय तय नहीं की है."

Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट में स्टार्क का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ स्टार्क ने टेस्ट में कुल 18 मैच खेले हैं और इस दौरान 48 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. स्टार्क ने इस प्रारूप में भारत के खिलाफ एक पारी में अभी तक पांच विकेट  हॉल नहीं लिए हैं.

Advertisement