Mitchell Marsh Out On Golden Duck: वैसे तो आईपीएल 2025 के आगाज में अभी कई माह शेष हैं, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की मुसीबतें अभी से बढ़नी शुरू हो गई हैं. इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाने वाले 33 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी का बल्ला बीबीएल के पहले मुकाबले में भी नहीं चला है. अपनी टीम की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे मार्श पहली ही गेंद पर आउट हो गए. जिसका वीडियो बीबीएल के आधिकारिक साइट पर भी शेयर किया गया है.
बीबीएल की तरफ से साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि फिन एलन के आउट होने के बाद मिचेल मार्श पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरते हैं. इस बीच वह मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान विल सदरलैंड की पहली ही गेंद पर चारो खाने चित हो गए. रेनेगेड्स के कप्तान ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. अपनी टीम की तरफ से वह दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
लखनऊ ने मार्श पर लगाया 3.40 करोड़ का दाव
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए मार्श के ऊपर 3.40 करोड़ रुपए का भारी भरकम धनराशि दाव पर लगाया है. फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि आगामी सीजन में मार्श बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उनके खिताब के पहले सपने को साकार करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्टार की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कुछ खास संकेत नहीं नहीं मिल रहे हैं.
ऑप्टस स्टेडियम 147/8 रन बनाने में कामयाब हुई है पर्थ
बीबीएल 2024-25 का 26वां मुकाबला आज (सात जनवरी) पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाने में कामयाब हुई है.
टीम की तरफ से सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एश्टन टर्नर सर्वोच्च स्कोरर रहे. टीम के लिए उन्होंने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 170.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और चार छक्के निकले. रेनेगेड्स की तरफ से जम्पा सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त करने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका की जीत और पाकिस्तान के हार से बदल गया पॉइंट्स टेबल का नक्शा, जानें क्या है भारत की स्थिति