Mitchell Marsh: अफगानिस्तान से हार क्या मिली, भारत को ललकारने लगे मिचेल मार्श, आखिर क्यों?

Mitchell Marsh After loss vs Afghanistan Super 8: अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद मिचेल मार्श ने भारत को लेकर अपने अगले मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mitchell Marsh

Mitchell Marsh After loss vs Afghanistan Super 8: अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने बड़ा बयान दिया है. मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान की टीम ने आज हमारे खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच से हमें पूरी तरह बाहर कर दिया. पिच के मिजाज को देखते हुए कई सारी टीमों ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है. यही वजह रही कि हमने टॉस जितने के बाद पहले क्या करना है. उसके बारे में कुछ ज्यादा सोचा ही नहीं. आज का दिन हमारा बिल्कुल नहीं था. पिच दोनों टीमों के लिए अच्छा बर्ताव नहीं कर रही थी. यही वजह है कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है. उन्होंने हमें मात दे दी है.'

यहां तक तो ठीक था. उन्होंने भारत के साथ अपने मुकाबले पर कहा, 'सबसे खास बात जो है वह यह है कि अब हमें अपना अगला मुकाबला जितना ही होगा और इसके लिए भारत से अच्छी टीम हमारे लिए नहीं हो सकती है. जिसके खिलाफ हम जीत दर्ज करना चाहेंगे. आखिर में कहना चाहूंगा कि आज के मुकाबले में मिली जीत का पूरा श्रेय अफगानिस्तान की टीम को जाता है. हम जल्द ही इस हार से बाहर निकलना पसंद करेंगे.'

अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा था मिचेल मार्च का प्रदर्शन? 

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मार्श से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह विपक्षी टीम के खिलाफ कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. उन्होंने अपनी टीम के लिए विपक्षी टीम के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 9 गेंदों का सामना किया. इस बीच 133.33 की स्ट्राइक रेट से महज 12 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके निकले. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rashid Khan: ''हमने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया'', ऐतिहासिक जीत से भी नाखुश हैं राशिद खान, दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: Imphal में Internet Ban से जनता परेशान, कई कामों में आ रही दिक्कत