भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जितने भी वर्ल्डकप के मुकाबले हुए हैं उन मैचों की तस्वीरें हर क्रिकेट फैंस के जहन में ज्यों की त्यों बसी हुई हैं. इस बार साल 2021 में पहली बार पाकिस्तान टी20 वर्ल्डकप में भारत को हराने में कामयाब हो पाया है. सबसे ज्यादा जिसकी मैच की चर्चा होती है वो है साल 2007 का टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला.
यह पढ़ें- डेविड वॉर्नर पर चढ़ा पुष्पा का बुखार, VIDEO में इस बार बेटी के साथ की शानदार एक्टिंग
उसी वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच इस फाइनल से पहले एक और मैच हुआ था जो पहले तो टाई रहा था लेकिन बाद में बॉल आउट के जरिए भारत ने उस मैच को भी जीत लिया था. उस फाइनल में जितनी चर्चा जोगिंदर शर्मा के आखिरी ओवर की होती है, उतनी ही चर्चा पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) के ‘स्कूप' शॉट की होती है, जिसने पाकिस्तान से जीत छीन ली. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने माना है कि वे ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो गए थे और ये गलती कर बैठे.