IPL Final को लेकर माइकल वॉन की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विनर तो मैन ऑफ द मैच बनेगा यह दिग्गज

IPL 2021 Final: सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR Final) के फाइऩल के आगाज से ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Michael Vaughan ने सीएसके को लेकर की भविष्यवाणी

IPL 2021 Final: सीएसके और केकेआर (CSK vs KKR Final) के फाइऩल के आगाज से ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. वॉन ने ट्वीट कर आईपीएल का खिताब कौन सी टीम इस बार जीतेगी उसको लेकर बात की है और साथ ही मैन ऑफ द मैच कौन सा खिलाड़ी होगा, उसके नाम की भी घोषणा कर दी है. माइकल वॉन ने ट्वीट में अपने लिखा है कि सीएसके (Chennai Super Kings) विजेता बनेगी तो वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  आजके मैच में मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे जाएंगे. 

IPL 2021 Final से पहले माही मार रहा है, प्रेैक्टिस में दिखा धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, देखें Video

अपने ट्वीट में वॉन ने लिखा, 'जैसा कि इस साल मेरी सभी भविष्यवाणियां सही रही है, मुझे लगता है 'चेन्नई सुपरकिंग्स आज फाइनल जीतेगी और मैन ऑफ द मैच होगा रविंद्र जडेजा.' वॉन के इस भविष्यवाणी के बाद फैन्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि वॉन की यह भविष्यवाणी सही है.

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Final: चेन्नई-कोलकाता के बीच सुपरहिट फाइनल, फैन्स से नहीं हो रहा इंतजार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश
IPL 2021 Final: केकेआऱ के खिलाफ धोनी बनाएंगे टी-20 में सबसे बड़ा World Record, ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे
Womens Big Bash League में शेफाली ने फील्डिंग में दिखाया जलवा, सुपर थ्रो से महिला बैटर को किया रन आउट- Video'
अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video

Advertisement

बता दें कि इस सीजन में जडेजा सही मायने में सीएसके टीम के एक्स फैक्टर रहे हैं. गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी शानदार परफॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हैं. आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार केकेआर फानइल में पहुंचा है तो वहीं सीएसके 9वीं बार आईपीएल का फाइनल खेलने मैदान पर होगा. केकेआर ने 2 और सीएसके ने 3 बार खिताब पर कब्जा जमाया है. 

Advertisement