'4-0 से हारेगी टीम...', माइकल वॉन की भविष्यवाणी पर वसीम जाफर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Michael Vaughan Predicts India vs England Scoreline After 1st Test: माइकल वॉन और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर दिलचस्प बातचीत हुई है. उनका कहना है भारत को जारी सीरीज में 4-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Vaughan
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की 4-0 से जीत की भविष्यवाणी की.
  • भारत ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड से पांच विकेट से हार का सामना किया.
  • इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य पांच विकेट से सफलतापूर्वक हासिल किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Michael Vaughan Predicts India vs England Scoreline After 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर मजाकिया बयानों का सिलसिला जारी है. हेडिंग्ले टेस्ट में जब भारतीय टीम को शिकस्त मिली तब वॉन ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड को 4-0 से जीत मिल सकती है. इसके बाद जाफर कहां पीछे हटने वाले थे. उन्होंने भी पूर्व इंग्लिश कप्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा प्रसन्न हूं कि एक युवा भारतीय कप्तान ने आपको चिंता में डाल दिया है.' 

दरअसल, भारत की हार के बाद माइकल वॉन ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'इवनिंग @WasimJaffer14.. आशा करता हूं आप ठीक होंगे.. #1-0.' इसके बाद जाफर इस पोस्ट के जवाब में लिखते हैं, 'खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह से चिंतित कर दिया है. जीत का लुत्फ उठाएं. हम वापस लौटेंगे.'

भारत को पांच विकेट से मिली शिकस्त 

बात करें पहले टेस्ट मुकाबले के बारे में तो हेडिंग्ले में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. अगर फील्डिंग में भी वह कुछ कैच पकड़ने में कामयाब हुए होते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था. लीड्स में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय 471-10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. इसके जवाब में इंग्लिश टीम भी पहली पारी में 465-10 रन बनाने में कामयाब रही. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 364-10 रन बनाए. भारत की तरफ से चौथी पारी में जीत के लिए मिले 371 रनों के लक्ष्य को विपक्षी टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.

लक्ष्य का बचाव करते हुए कुछ गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों ने नाजुक परिस्थितियों में  कैच भी टपकाए. नतीजन टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हार रही थी टीम, नाच रहे थे यशस्वी जायसवाल, फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: Yogi का एक्शन 'दंगाइयों का रिएक्शन'! बौखलाया Maulana Tauqeer | Syed Suhail
Topics mentioned in this article