Michael Vaughan react on bazball: तीसरे टेस्ट मैच में भारत (IND vs ENG 3rd Test) ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया. भारत ने जीत के साथ ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से अपनी बढ़त बना ली है. भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. रनों के हिसाब से भारत की यह टेस्ट में सबसे बड़ी जीत साबित हुई है. बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले बैजबॉल को लेकर काफी कुछ कहा गया था. इंग्लैंड टीम ने दावा किया था कि भारत में भी बैजबॉव का डंका बजेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. लगातार दो टेस्ट में इंग्लैंड की टीम का बैजबॉल पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार ने इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें:
Yashasvi Jaiswal: दोहरा शतक जमाकर जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बैजबॉल रणनीति पर अपनी राय दी है और सीधे तौर पर कहा है कि बैजबॉल का पर्दाफाश हो गया है. बीबीसी से बात करते हुए पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि , "मुझे डर है कि इस सप्ताह बज़बॉल का पर्दाफाश हो गया है..जब यह काम करता है तो बहुत अच्छा होता है. पहला टेस्ट एक ऐसी पिच पर थी जिसने हर तरह से काम किया, इसलिए उस पिच पर बैज़बॉल की रणनीति काम आई थी. लेकिन आखिरी दो में नहीं, जहां पिचें बिल्कुल ठीक थीं, केवल सकारात्मक इरादे से खेलना चाहिए था. लेकिन इससे भी अधिक आपको common sense के साथ खेलना था. " इसके अलावा वॉन ने कहा, आइए ईमानदार रहें, यह इंग्लैंड के लिए गड़बड़ हो सकता है..वे बज़बॉल युग में हार गए हैं लेकिन वास्तव में उन्हें कभी हार का सामना इससे पहले नहीं करना पड़ा था'.
वहीं, पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "यहां तक कि जब इंग्लैंड की यह टीम पिछले 2 वर्षों में हारी है तब भी आप हमेशा सकारात्मक बातें समझने में सक्षम रहे हैं .. या उन्हें कोई झटका नहीं लगा है .. यह एक चेतावनी की तरह लग रहा है जो निश्चित रूप से एक संदेश भेजता है कि आप ऐसे नहीं खेल सकते अच्छी टीमों के खिलाफ एकतरफ़ा."
बता दें कि 'बैजबॉल' युग में पहली बार किसी टीम ने पारी की घोषणा करने का कमाल किया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की दूसरी पारी 430 रनों पर घोषित कर दी थी. 'बैजबॉल' युग में किसी विरोधी कप्तान ने पहली बार ऐसा फैसला किया है. जिस अंदाज में भारत में 'बैजबॉल' युग की जमकर धुनाई हो रही है उसने कहीं न कहीं इंग्लैंड खेमे में खलबली जरूर मचा दी होगी.