Michael Vaughan on IND vs ENG Test Series: पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड (IND vs ENG Test) को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के खतरनाक स्पिन आक्रमण के सामने ‘बैजबॉल' शैली पूरी तरह से नाकाम साबित हो सकती है. इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के उपनाम ‘बैज' के आधार पर टीम के आक्रामक तेवरों को ‘बैजबॉल' नाम दिया गया है . पिछले डेढ साल में क्रिकेट जगत में इसके चर्चे है और इंग्लैंड ने पिछले 18 में से 13 टेस्ट जीते हैं. वॉन ने फॉक्सस्पोर्टस डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,"दुनिया में सबसे ज्यादा कठिन भारत में खेलना है , एशेज में नाथन लियोन ने भी आपको परेशान किया था और आस्ट्रेलिया ने 2 . 0 से बढत बना ली थी .
उन्होंने कहा ,"लॉडर्स में पहली पारी में कुछ ओवरों में ही नाथन ने वह कमाल किया था , वह अकेला स्पिनर था और एजबस्टन में उसने पांच विकेट लिये थे. इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के तहत भारत में पांच टेस्ट खेलेगी और पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगा. वॉन ने कहा ,‘‘ भारत की स्पिन लेती विकेट पर अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल मिलकर बैजबॉल को नेस्तनाबूद कर देंगे , भारत में जीतना बहुत कठिन होगा.
इंग्लैंड में एक अकेले स्पिनर नाथन लियोन ने हालत खराब कर दी थी तो भारत के पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं" इंग्लैंड की टीम हैदराबाद के बाद विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में टेस्ट खेलेगी.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और भारत के बीच अबतक (India vs England Head to Head in Test Match) कुल 50 मैच हुए हैं जिसमें 31 मैचों को भारतीय टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं इंग्लैंड 50 मैच जीतने में सफल रहा है. इसके अलावा 50 मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉले, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ऑली पोप, ऑली रॉबिनसन, जो रूट, मार्क वुड.
इंग्लैंड का भारत दौरा (IND vs ENG 2024 Schedule)
पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, धर्मशाला