Matthew Hayden And Michael Hussey Surprise Response: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. यहां टीम इंडिया अपने अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बगैर मैदान में उतरी है. जिसपर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने अपना विचार साझा किया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम का इन दोनों धुरंधरों को आराम देने का फैसला समझदारी भरा साबित हो सकता है. उनके इस फैसले से गेंदबाजों का वर्कलोड कम होगा.
हेडन ने चैनल 7 पर बातचीत के दौरान कहा, ''शुरुआती पल में ही बहादुरी भरा और साहसिक फैसला. शायद टीम के नए कप्तान जसप्रीत बुमराह अपनी प्रभुता को दिखाना चाहते हों. शायद यह टीम के नए कोच (गौतम गंभीर) का फैसला हो. उन्हें हमेशा से पता था कि वह (ऑस्ट्रेलियाई टीम) कैसे खेलते हैं. शायद डगआउट में भी कुछ वैसा ही है.''
मैथ्यू हेडन ही नहीं पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर माइकल हसी ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स पर हैरानगी व्यक्त करते हुए कहा, ''मुझे लगा कि उनमें से एक (अश्विन और जडेजा) जरूर खेलेगा.''
हसी ने आगे कहा, ''आप देखें कि नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं. यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ी हैं. उनकी मौजूदगी से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है.''
पर्थ टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी (डेब्यू), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा (डेब्यू), जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें- नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा की टीम इंडिया में हुई एंट्री, आंकड़ें देख मुंह से निकलेगा 'वाह'