IND vs ENG: क्या टेस्ट रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे विराट कोहली? माइकल क्लार्क की चौंकाने वाले भविष्यवाणी

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि मानने वाले विराट कोहली इस प्रारूप से संन्यास का फैसला बदल सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Michael Clarke: माइकल क्लार्क ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है.

Michael Clarke Prediction on Virat Kohli U Turn From Test Retirement: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि मानने वाले विराट कोहली इस प्रारूप से संन्यास का फैसला बदल सकते हैं, अगर भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की श्रृंखला में करारी हार का सामना करना पड़ता है. कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 123 टेस्ट खेलकर 30 शतक समेत 9230 रन बनाए. बता दें, शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए उड़ान भर चुकी है. इस दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.

फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलें विराट कोहली

माइकल क्लार्क ने 'बियोंड23' क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा,"मुझे ऐसा लगता है. अगर भारतीय टीम इंग्लैंड में 5-0 से हार जाती है तो प्रशंसक यही चाहेंगे कि विराट संन्यास का फैसला बदलकर टेस्ट क्रिकेट फिर खेलें." उन्होंने कहा,"अगर कप्तान, चयनकर्ता और प्रशंसक ऐसा चाहेंगे तो वह वापसी कर सकता है. उसे अभी भी टेस्ट क्रिकेट से प्यार है. उसके शब्दों में टेस्ट क्रिकेट के लिये उसका जुनून झलकता है."

आरसीबी के पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद कोहली ने कहा था कि वह इस जीत को टेस्ट क्रिकेट से पांच पायदान नीचे रखेंगे. क्लार्क ने कहा,"रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. मुझे लगता है कि किसी भी टीम को उसकी कप्तानी की कमी खलेगी. वह शानदार कप्तान था. कोहली ने टेस्ट से संन्यास लिया. यह बहुत दुखद था. वह चैम्पियन है और टेस्ट क्रिकेट को उसकी कमी खलेगी."

भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना

क्लार्क ने आरसीबी की जीत के जश्न में बेंगलुरू में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा,"किसी को चोटिल होते देखना या प्राण गंवाते देखना दुखद है. उम्मीद है कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को प्रशंसकों के साथ जश्न मनाना चाहिये. स्टेडियम पूरा भरा भी हो तो भी खिलाड़ियों को उसके भीतर ले जाकर एक चक्कर लगाना चाहिये."

उन्होंने कहा,"उम्मीद है कि इस घटना के बाद खिलाड़ियों और प्रशंसकों का साथ में जश्न मनाना बंद नहीं होगा. लेकिन आप कभी भी किसी को चोटिल होते या मरते देखना नहीं चाहते. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनायें. यह एक शानदार सत्र का दुखद अंत रहा."

गिल की अगुवाई में इंग्लैंड रवाना भारतीय टीम

भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम शुक्रवार सुबह इंग्लैंड रवाना हो गई. भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी. इस दौरान आंखों पर चश्मा लगाए नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कूल अंदाज में नजर आ रहे थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, गौतम गंभीर और मोहम्मद सिराज भी नजर आए.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है. इसे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के नाम से जाना जाएगा. आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह निर्णय लिया है. दोनों देश 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: RCB Victory Parade Stampade: मुश्किल में विराट कोहली, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मामले में दर्ज हुई शिकायत

Advertisement

यह भी पढ़ें: "हमारा काम अभी अधूरा है..." पंजाब किंग्स के खिताब से चूकने पर प्रीति जिंटा ने किया इमोशनल पोस्ट

Featured Video Of The Day
Maulana Taukeer Raza की CM Yogi को धमकी, UP Police ने घर से उठाया | I Love Muhammad | Bareilly | UP
Topics mentioned in this article