'आप उनका विकेट...', किस पाकिस्तानी खिलाड़ी को आउट कर खुश हो जाते हैं माइकल ब्रेसवेल? नाम सुन हो जाएंगे हैरान

Michael Bracewell Big Statement: माइकल ब्रेसवेल ने उस पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम बताया है. जिसे आउट करने के बाद उन्हें काफी खुशी मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Bracewell

Michael Bracewell Big Statement: दुनिया के सभी गेंदबाजों की नजर में एक बल्लेबाज काफी खास होता है. उनकी मंशा रहती है कि वह एक बार जरुर उस खिलाड़ी का शिकार करें. कुछ ऐसी ही भावना न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल की भी थी. उन्होंने स्वीकार किया है कि जब भी वह पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को आउट करते हैं तो उन्हें 'काफी खुशी' मिलती है. 

कीवी ऑलराउंडर ने यह टिप्पणी फरवरी 2025 में वनडे त्रिकोणीय सीरीज के दौरान शुरुआती मुकाबलों में बाबर आजम को आउट करने के बाद की थी. खेल शेल ऑन एक्स पर एक पोस्ट में ब्रेसवेल के हवाले लिखा गया था, 'बाबर आजम एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं. जब भी आप उनका विकेट लेते हैं तो आपको बहुत खुशी होती है.'

दुनिया के होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं बाबर आजम 

बाबर आजम का नाम मौजूदा समय के होनहार खिलाड़ियों में लिया जाता है. विपक्षी टीम की हमेशा कोशिश रहती है कि उन्हें जितना जल्दी हो सके पवेलियन की राह दिखा दें. जिससे वह उनकी टीम के खिलाफ मुसीबत ना बन जाएं. 

वनडे त्रिकोणीय सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन 

बात करें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे त्रिकोणीय सीरीज में बाबर आजम के प्रदर्शन के बारे में तो वह कुछ खास नहीं रहा. टीम के लिए उन्होंने कुल तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह तीन पारियों में 20.66 की औसत से 62 रन बनाने में कामयाब रहे, जो उनकी मौजूदा छवि के मुताबिक सही नहीं कहा जा सकता है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए बाबर आजम 

वनडे त्रिकोणीय सीरीज के बाद खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उन्होंने कुल दो मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 43.50 की औसत से 87 रन बना पाए. यहां 64 रनों की खेली गई पारी उनकी सर्वोच्च पारी रही. 

पाकिस्तान का ग्रुप चरण में आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें आखिरी मैच में बल्लेबाजी करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कहां पहुंचे रोहित शर्मा? तस्वीरें आपको भी बना देंगी दीवाना

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return: PM Modi ने Astronaut के हाथ सुनीता के लिए क्या भिजवाया? | Space X Dragon
Topics mentioned in this article