दुनिया के वो 4 खिलाड़ी, जिनसे हटती नहीं लोगों की नजर, माइकल एथर्टन ने बताया

Michael Atherton Big Statement: माइकल एथरटन ने दुनिया के उन खिलाड़ियों का नाम बताया है. जिनके प्रदर्शन से लोगों की नजरें हटती नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Atherton

Michael Atherton Big Statement: विराट कोहली के अचानक संन्यास से हर कोई हैरान है. लोग दिग्गज खिलाड़ी को लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भी उनको लेकर अपना विचार साझा किया है. भावभीनी विदाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनका जाना भारतीय क्रिकेट के इतिहास के एक सुनहरे अध्याय का अंत है.

एथरटन का मानना है कि कोहली महज एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि जुनून, करिश्मा और उद्देश्य के प्रतीक थे. जिन्होंने एक दशक से ज्यादा समय तक लोगों के उम्मीदों का भार उठाया. वह सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन लीडर भी थे. जिन्होंने घरेलू मैदान और घरेलू जमीं से बाहर हर परिस्थिति में अपनी टीम के गौरव के लिए संघर्ष किया.

एथरटन के चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए कोहली 

माइकल एथरटन ने विराट कोहली की सराहना करते हुए उन्हें दुनिया के उन चार करिश्माई क्रिकेटरों में शुमार किया है. जिन्हें उन्होंने कभी मैदान में खेलते हुए देखा है. एथरटन के इस खास सूची में विराट कोहली के अलावा सर विवियन रिचर्ड्स, इमरान खान और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों का नाम शमिल है. ये खिलाड़ी मैदान में अपने उम्दा खेल से हर किसी का ध्यान खींचने में कामयाब रहते थे. 

विराट कोहली की तारीफ करते हुए माइकल एथरटन ने आगे कहा कि कोहली में एक चुंबकीय गुण है. जिसके कारण मैदान में जब वह होते हैं तो उनसे नजरें हटाना काफी मुश्किल हो जाता है. 

एथर्टन ने कहा, 'किसी भी चीज से बढ़कर कोहली की मौजूदगी एक क्रिकेटर के तौर पर शानदार थी. आप उनसे अपनी नजरें नहीं हटा सकते थे. वह विव रिचर्ड्स, इमरान खान और शेन वॉर्न के साथ चार सबसे करिश्माई क्रिकेटरों में से एक थे जिन्हें मैंने देखा है.'

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी CBSE बोर्ड एग्जाम में हो गए फेल? खबर की सच्चाई जान उड़ जाएगा होश

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने अपने तमाम हथियारों का लाइव टेस्ट कर लिया | X-Ray Report
Topics mentioned in this article