MI vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआऱ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आजके मैच में रोहित कप्तानी नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. टॉस जीतने के बाद सूर्या ने रोहित के कप्तानी न करने की वजह बताई है. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आजके मैच में आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. टॉस के समय सूर्या ने रोहित के न खेलने की वजह बताई, सूर्या ने कहा, 'विकेट सूखी नजर आ रही है. रोहित आजका मैच नहीं खेल रहे हैं. उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है. अच्छा प्रदर्शन करने का समय आ गया है. हम बदलाव के साथ जा रहे हैं, डुआन जानसन खेलेंगे और अर्जुन का डेब्यू होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ
अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू
आखिरकार अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में मुंबई ने 30 लाख में अर्जुन को खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. 2021 से अर्जुन मुंबई की टीम से जुड़े हुए थे लेकिन उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा था. आखिरकार मुंबई की ओर से अर्जुन आज अपना पहला मैच खेलेंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO देखें: विराट ने कुछ इस अंदाज से देखा गांगुली को, तो सोशल मीडिया अपने ही अंदाज में चहक उठा
* VIDEO देखें: कोहली को देखते ही गांगुली को लगा "करंट", मैच के बाद कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं, कोई हैंडशेक नहीं
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi