धीमी ओवर रेट से निपटने के लिए ICC का नया नियम क्रिकेट जगत में चर्चा की विषय बना हुआ है. खासकर एशिया कप (Asia Cup 2022) में रविवार को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के बाद. दुबई में खेले गए इस महामुकाबले (India vs Pakistan) में दोनों टीमों को धीमी ओवर रेट के चलते आखिरी ओवरों में 30 यार्ड के अंदर एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी रखने पर मजबूर होना पड़ा था. पूर्व क्रिकेटर संजय मांझरेकर (Sanjay Manjrekar) और स्कॉट स्टायरिस मंगलवार को एक शो के दौरान एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच (BAN vs AFG) से पहले इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे. इस बीच टीवी प्रेसेंटर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर चुटकी ली.
स्टार स्पोर्ट्स के शो में न्यूजीलैंड के दिग्गज स्कॉट स्टायरिस ने कहा, “हमने देखा है कि बहुत सारे स्पिनर डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते हैं. यहां तक की महान राशिद खान भी इसके बहुत बड़े फैन नहीं हैं. अब यदि आपके पास रक्षा करने के लिए एक कम फील्डर है तो आपको अपनी पूरी रणनीति उसी तर्ज पर बदलनी होगी जिस तरह से उसे विशेष रूप से गेंदबाजी करनी है. तब टीमों को दोनों तरफ के फील्डरों के बजाय बाउंड्री के एक तरफ की रक्षा करनी होगी. तो वे समायोजन हैं जिन्हें करना है और इसलिए उन्होंने अपने स्पिनरों को अभी थोड़ा पहले कर लिया है.”
जिसके बाद मांजरेकर ने कहा, “एक बहुत ही आसान सुझाव और एक बहुत ही सरल तरीका. आप बस अपने ओवर जल्दी फेंको.”
लैंगर ने दोनों की बात को बीच में काटते हुए कहा, "संजय, हर कोई रवींद्र जडेजा नहीं है. मुझे यह करना पड़ा. देखिए मुझे संजय से एक मिला है."
वीडियो में देखिए मयंती लैंगर ने संजय मांझरेकर को कैसे चौंकाया
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe