Mayank Yadav: "मेरा सपना है की,,,", मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के सबसे तेज़ गेंद फेकने के बाद कर दिया बड़ा खुलासा

Mayank Yadav IPL 2024: मयंक ने RCB के खिलाफ चार ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट झटके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mayank yadav Reveal his Dream

Mayank Yadavइंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दो मैचों में दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के युवा गेंदबाज मयंक यादव ने कहा कि उनका सपना भारतीय टीम के लिए अधिक से अधिक मैच खेलना है. मयंक ( Mayank Yadav Statement) ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ चार ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उनकी टीम इस मैच को 28 रन से जीतने में सफल रही.

मयंक ने ‘मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार लेने के बाद कहा

‘‘ दो मैचों में दो बार ‘मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार लेकर अच्छा लग रहा है. मुझे हालांकि ज्यादा खुश इस बात की है कि हम दोनों मैच जीतने में सफल रहे.'' ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का है. इस 21 साल (Mayank Yadav Said Want to Play for India) के गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मेरा लक्ष्य भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलने का है. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सिर्फ शुरुआत है और मेरा पूरा ध्यान अपने लक्ष्य को हासिल करने पर है.''

मैच में अपने पसंदीदा विकेट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कैमरुन ग्रीन का विकेट.'' उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी के लिए आपको कई चीजों की जरूरत होती है. आपको अपने खानपान, नींद, थकान से उबरने जैसी चीजों का ध्यान रखना होता है. मैं अभी अपनी डाइट (आहार) पर काफी ध्यान देता हूं और ‘आईस बाथ' भी ले रहा हूं. इससे मुझे फायदा मिल रहा है.''

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपों पर सवाल, Akhilesh पर बरसी अयोध्या! | Bharat Ki Baat Batata Hoon