IND vs AUS: 'वह फरारी है', रोहित नहीं, मैथ्यू हेडन ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे करिश्माई क्रिकेटर

'Matthew Hayden react on Virat Kohli:  ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे करिश्माई क्रिकेटर मानते हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'Matthew Hayden Big Statement on Virat Kohli: 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मैथ्यू हेडन ने विराट कोहली को विश्व क्रिकेट का सबसे करिश्माई और जबरदस्त क्रिकेटर बताया है
  • हेडन के अनुसार कोहली एक फरारी की तरह हैं जो मैदान पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं
  • हेडन ने कोहली की वनडे में 302 मैचों में 14,000 रन बनाने और उनके औसत को अविश्वसनीय बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

'Matthew Hayden on Virat Kohli: मैथ्यू हेडन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के आगाज से पहले एक बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे करिश्माई क्रिकेटर मानते हैं. मैथ्यू हेडन के अनुसार इस सीरीज में सबसे ज्यादा मजा विराट कोहली को देखने में मिलेगा. हेडन ने कोहली को वर्ल्ड क्रिकेट का जबरदस्त क्रिकेटर माना है और साथ ही उन्हें क्रिकेट का फरारी करार दिया है. 

आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए कोहली की भारतीय टीम में वापसी के बारे में बात करते हुए, हेडन ने ऑल ओवर बार द क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर कहा, "विराट ज़बरदस्त खिलाड़ी हैं, वो एक फेरारी हैं. वो पूरी तरह से शोर मचाते हैं, वो दर्शकों को इशारे करते हैं. आपके पास जियोस्टार है जो क्रिकेट के मैदान पर उनकी हर गतिविधि पर ध्यान केंद्रित करेगा. और सब कुछ इतना बड़ा है कि उस पर अपनी राय न बांटना मुश्किल है, क्योंकि वो बहुत ही शानदार हैं और किंग है."

विराट को लेकर हेडन ने आगे कहा, "उन्होंने 302 मैच खेले हैं और 14,000 रन बनाए हैं और वनडे क्रिकेट में उनका औसत तो अविश्वसनीय है. उनकी खासियत यह है कि वह अपनी फिटनेस और तैयारी के मामले में एक गोल्ड स्टार हैं.  मेरे दिमाग में उनका ध्यान 2027  वर्ल्ड कप) पर है. वह इसका हिस्सा बनना चाहते हैं."

ऑस्ट्रेलिया संभावित इलेवन
मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, बेन ड्वार्शुइस

भारत संभावित इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 में सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार कौन है?
Topics mentioned in this article