NZ vs SL: मैट हेनरी ने ODI में रचा इतिहास, शोएब अख्तर और एलन डोनाल्ड का महारिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Matt Henry record: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मैट हेनरी ने तीसरे वनडे मैच में 4 विकेट लिए और साथ ही...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Matt Henry record in ODI, Fastest to 150 wickets in ODIs

Matt Henry record in ODI: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच (New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI) में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मैट हेनरी ने मैच में 4 विकेट लिए और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि हेनरी ने श्रीलंका की पारी के दौरान अपने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए. 4 विकेट लेकर हेनरी ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए. 

अपने 85वें वनडे मैच में मैट हेनरी ने 150 विकेट पूरा करने में सफलता हासिल की. ऐसा कर हेनरी सबसे तेज 150 वनडे विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें तेज गेंदबाज बन गए तो वहीं, न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बने. हेनरी ने शोएब अख्तर, एलन डोनाल्ड, वकार यूनुस जैसे महान गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया. (Shoaib Akhtar, Allan Donald, Waqar Younis)

 बता दें कि अख्तर ने 150 विकेट 91 मैच में हासिल किए थे, वकार यूनुस ने भी अपने 150 वनडे विकेट 91वें मैच में हासिल करने में सफलता हासिल की थी. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने 150 वनडे विकेट 89 मैच में हासिल किए थे. 

वनडे (ODI) में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाल गेंदबाज  (Fastest to 150 ODI wickets for  New Zealand)

Advertisement

81 मैच : ट्रेंट बोल्ट
85 मैच : मैट हेनरी
103 मैच : काइल मिल्स
110 मैच : रिचर्ड हैडली
110 मैच : टिम साउथी

Advertisement

वनडे में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज (Fastest to 150 ODI wickets for  Among pacers)

77 मैच : मिचेल स्टार्क
80 मैच : मोहम्मद शमी
81 मैच : ट्रेंट बोल्ट
82 मैच : ब्रेट ली
85 मैच : मैट हेनरी

Advertisement

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बनाए. जिसमें पथुम निसांका (66), कुसल मेंडिस (54), कामिंदु मेंडिस (46) और जेनिथ लियानाज ने 53 रन की पारी खेली. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, श्रीलंका की टीम तीसरा वनडे मैच 140 रन से जीतने में सफल रही. न्यूजीलैंड की टीम केवल 150 रन ही बना सकी. असिथा फर्नांडो को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. असिथा फर्नांडो ने मैच में 3 अहम विकेट चटकाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress के 'गयाब' वाले बयान पर गुस्‍से से लाल BJP, दोनों और से हो रहे वार-पलटवार | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article