ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को पाकिस्तान में मिल रहा है ऐसा खाना, लाबुशेन ने PHOTO शेयर किया

कराची टेस्ट (Karachi Test)से पहले, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मारनस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)  ने शुक्रवार को दोपहर के भोजन के लिए "दाल और रोटी" का आनंद लेते हुए एक तस्वीर साझा की. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा कि भोजन "स्वादिष्ट" था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर पीसीबी को ट्रोल किया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऑस्ट्रेलिया इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है
  • खाने को लेकर पीसीबी को ट्रोल किया जा रहा है
  • लाबुशेन ने शेयर किया फोटो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के ऐतिहासिक (Australia tour of Pakistan) दौरे पर है. 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई है. रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और काफी  बोरिंग भी रहा. रावलपिंडी की पिच को लेकर बाद में काफी आलोचना भी हुई. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब कराची में दूसरे टेस्ट के लिए मौजूद है. सोशल मीडिया पर आजकल ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान द्वारा दिए जाने वाले खाने की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. 

यह पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में देखिए डेविड वॉर्नर की पहली झलक, DC ने VIDEO भी जारी किया

कराची टेस्ट (Karachi Test)से पहले, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मारनस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)  ने शुक्रवार को दोपहर के भोजन के लिए "दाल और रोटी" का आनंद लेते हुए एक तस्वीर साझा की. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा कि भोजन "स्वादिष्ट" था.  बस इसके बाद  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को ट्रोल करने के लिए कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. मारनस लाबुशेन ने ट्विटर पर लिखा था कि दाल और रोटी काफी स्वादिष्ट है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान बोर्ड की जमकर क्लास लगा दी. किसी ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को जेल के जैसा खाना खिलाया जा रहा है

Advertisement

तो किसी ने लिखा की पानी वाली दाल और कच्ची नान खिलाई जा रही है. एक  यूजर ने लिखा कि ये तो अस्पताल जैसा खाना लग रहा है.

Advertisement

बहुत सारे मीम्स भी इसके बाद सामने आ रहे हैं, एक यूजर ने आलिया भट्ट की  तस्वीर के साथ लिखा है मुझे घर जाना है. 
 

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Bihar Crime: बिहार में रेत कारोबारी की हत्या पर क्या बोले पूर्णिया सांसद Pappu Yadav? | NDTV India