भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट का चौथा दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा . इंग्लैंड का स्कोर चौथे दिन के अंत में 6 विकेट पर 339 रन था और पांचवें दिन जीत के लिए उसे 35 रन चाहिए होंगे. दोनों टीमों के 9-9 खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाए जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है.