VIDEO: 11 चौके, 4 छक्के, 213.64 की स्ट्राइक रेट, पाकिस्तान के लिए अबूझ पहेली बना युवा स्टार

Mark Chapman, New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I: ऑकलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच 213.64 की स्ट्राइक रेट से 94 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mark Chapman

Mark Chapman, New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहा तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. कीवी टीम की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कुल 44 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 213.64 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले. 

शाहीन अफरीदी के शिकार बने मार्क चैपमैन 

मैच के दौरान मार्क चैपमैन पाकिस्तानी स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के शिकार बने. ग्रीन टीम की तरफ से पारी का 13वां ओवर लेकर आए अफरीदी की पांचवीं गेंद को चैपमैन अच्छी तरह से भांप नहीं पाए. नतीजन शादाब खान के हाथों वह लपके गए. चैपमैन जब आउट हुए उस दौरान टीम का स्कोर 12.5 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन था. 

Advertisement

पाकिस्तान को जीत के लिए मिला है 205 रन का लक्ष्य 

ऑकलैंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवरों में 204 रन बनाने में कामयाब रही. विपक्षी टीम पाकिस्तान को यह मुकाबला जितने के लिए 20 ओवरों में 205 रन बनाने होंगे. 

Advertisement
Advertisement

मैच के दौरान चैपमैन के अलाव कीवी टीम की तरफ से कैप्टन माइकल ब्रेसवेल ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 172.22 की स्ट्राइक रेट से 31, जबकि पारी का आगाज करते हुए सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने नौ गेंदों में दो छक्के और एक चौका की मदद से 19 रनों का योगदान दिया. जिसके बदौलत कीवी टीम 200 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही. 

Advertisement

हारिस रऊफ ने चटकाए तीन विकेट 

पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में हारिस रऊफ का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 29 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने क्रमशः दो-दो, जबकि शादाब खान ने एक सफलता प्राप्त की. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: हारिस रऊफ मैदान में बने बाज, हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़कर सबको किया हैरान

Featured Video Of The Day
Creepy Skeleton-Like Figure Shocks Beachgoers: UK Beach पर मिला ये डरावना कंकालनुमा जीव! क्या था ये?
Topics mentioned in this article