KKR ने आईपीएल 2012 में मिली जीत की याद में किया ऐसा ट्वीट, जिससे भड़क उठे मनोज तिवारी, बोले- मेरा अपमान हुआ..

आईपीएल 2012 (IPL 2020) में आजके ही दिन यानि 27 मई को पहली बार केकेआर (KKR) की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. ऐसे में केकेआर ने ट्वीट कर उन यादों को साझा किया लेकिन ट्वीट में मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) को टैग नहीं किया, जिससे यह क्रिकेटर गुस्सा हो गया है.

KKR ने आईपीएल 2012 में मिली जीत की याद में किया ऐसा ट्वीट, जिससे भड़क उठे मनोज तिवारी, बोले- मेरा अपमान हुआ..

मनोत तिवारी केकेआर की इस हरकत से हुए गुस्सा

खास बातें

  • पहली बार आईपीएल 2012 में केकेआर ने जीता था आईपीएल का खिताब
  • गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम का हुआ काया पलट
  • अबतक केकेआर 2 बार जीत चुकी है आईपीएल का खिताब

आईपीएल 2012 (IPL 2020) में पहली बार केकेआर (KKR) की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. इससे पहले (KKR) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था औऱ यहां कर खबर आ रही थी कि शाहरूख खान (ShahRukh khan) अपनी फ्रेंचाइजी टीम को बेच सकते हैं. लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केकेआर की टीम की कप्तानी 2012 में संभाली और फिर टीम का काया पलट कर दिया. साल 2012 में पहली बार केकेआर की टीम आईपीएल (IPL) का खिताब गंभीर की कप्तानी में जीतने में सफल रही थी. साल 2012 में आज के ही दिन यानि 27 मई को केकेआर की टीम पहला आईपीएल खिताब जीतने में सफल हुई थी.

ऐसे में केकेआर ने 2012 की यादों को ट्विटर के माध्यम से फैन्स के साथ साझा किया है. अपने ट्वीट में केकेआर ने मैक्कुलम, गंभीर, सुनील नरेन और ब्रेट ली जैसे दिग्गज को टैग किया. केकेआर के इस ट्वीट को देखकर क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) निराश हो गए हैं. तिवारी ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की और ट्वीट में लिखा, 'हां, मेरी भी यादें इसके साथ जुड़ी हुई है जो मेरे साथ हमेशा रहेगी, लेकिन इस ट्वीट को देखने के बाद मैं निराश हुआ हूं, आप मुझे और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टैग करना भूल गए हैं. जो बेइज्जती करने वाला है. यह ट्वीट हर एक नाइटराइडर्स के करीब रहेगा'.

बता दें कि मनोज तिवारी भी साल 2012 में केकेआर की टीम का हिस्सा रहे थे. 2012 में तिवारी ने भी शानदार परफॉर्मेंस किया था और 16 मैच खेलकर 260 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा था. 2012 में केकेआर के खिताब जीतने में मनोज तिवारी का अहम किरदार रहा था. वहीं, शाकिब ने 8 मैच उस सीजन में खेले थे और 12 विकेट लेने में सफल रहे थे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में केकेआर की टीम अबतक 2 बार खिताब जीतने का कमाल किया है. 2012 में गंभीर ने कप्तान के तौर पर शानदार परफॉर्मेंस किया था. गंभीर ने 17 मैच खेलकर कुल 590 रन बनाए थे. 2012 आईपीएल में क्रिस गेल के साथ गंभीर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस सीजन के आईपीएल फाइनल में केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 5 विकेट से हराया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.