VIDEO: लुंगी एनगिडी के हैरान कर देने वाले कैच को 100 तोपों की सलामी, झूम उठी दुनिया

Lungi Ngidi Took S Curprising Catch Of Jamie Overton: इंग्लैंड के खिलाफ कराची में एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए लुंगी एनगिडी ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लुंगी एनगिडी ने जेमी ओवरटन का पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच

Lungi Ngidi Took S Curprising Catch Of Jamie Overton: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण का एक मुकाबला आज (01 मार्च) इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची स्थित नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. एनगिडी की तरफ से यह खूबसूरत वाक्या 26वें ओवर में देखने को मिला. अफ्रीकी टीम की तरफ से कगिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे. रबाडा ने ओवर की तीसरी गेंद जेमी ओवरटन के पैरों को निशाना बनाते हुए डाला. यहां इंग्लिश बल्लेबाज ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने के इरादे से बल्ला घुमाया. मगर गेंद हवा में टंग गई. जहां मिड ऑन पर तैनात लुंगी एनगिडी ने पीछे की तरफ भागते हुए एक बेहतरीन कैच लपककर उन्हें पवेलियन की तरफ जाने के लिए मजबूर कर दिया. 

इंग्लैंड के लिए केवल 11 रन का योगदान दे पाए ओवरटन

इंग्लिश टीम को संकट की स्थिति में जेमी ओवरटन से एक उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह केवल 11 रन ही बना पाए. मैच के दौरान उन्होंने कुल 20 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से एक चौका निकला. टीम के लिए वह 25.3 ओवरों में 129 रन के कुल स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. 

Advertisement

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है आज का मुकाबला 

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची में जारी आज का मुकाबला इंग्लैंड के लिए तो महज एक औपचारिक मुकाबला है. मगर दक्षिण अफ्रीका के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है. अफ्रीकी टीम आज का मुकाबला जीत जाती है तो वह लीग चरण में ग्रुप 'बी' से टॉप पर रहते हुए अपने सफर का अंत करेगी. वही उसे शिकस्त मिलता है तो वह दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Karun Nair: करुण नायर का थमे नहीं थम रहा कहर, जड़ा नौवां शतक, अब तो नजरअंदाज करना भी हुआ मुश्किल, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramadan Mubarak: Sunni-Shiya Muslim में क्या फर्ख होता है रमजान में, खुद जानिए शिया सुन्नी मौलाना से
Topics mentioned in this article