Deepak Hooda बने भारत के सबसे बड़े Lucky Charm, ऐसा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Deepak Hooda World Record: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को जीत मिली. जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दीपक हूडा का अजब-गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड

Deepak Hooda World Record: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को जीत मिली. जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. इस मैच में संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सैमसन ने जहां भारत की फील्डिंग के दौरान 3 कैच लपके तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद पर 43 रन की नाबाद पारी खेली. बता दें कि जहां संजू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर भारत के दीपक हूडा ने एक ऐसा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसके बारे में किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी.  विनोद कांबली जो रातों-रात बने थे स्टार लेकिन अपने रवैया के कारण आज है पाई-पाई को मोहताज

बता दें कि दीपक दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम अपने डेब्यू से लेकर लगातार 16 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. बता दें कि जब से दीपक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है और जिस 16 मैच में वो खेले हैं उसमें भारत को जीत मिली है. यानि दीपक ने अबतक भारत के लिए जितने भी मैच खेले हैं. उन सभी में भारत को जीत मिली है. 

बता दें कि इससे पहले यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड रोमानिया के क्रिकेटर सात्विक नादिगोतला के नाम था जिसने अपने डेब्यू से लेकर लगातार 15 मैच खेले जिसमें  रोमानिया टीम को जीत मिली थी. 

Advertisement

अब फिटनेस में कोहली को टक्कर देंगे बाबर आज़म, नीदरलैंड में कर रहे हैं ये ख़ास ट्रेनिंग

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की थी और 161 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को 25.4 ओवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से सैमसन ने सबसे ज्यादा  43 रन की पारी खेली तो वहीं दीपक ने 36 गेंद पर 25 रन बनाए. अब भारत औऱ जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा. 

Advertisement

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

Advertisement

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया
Topics mentioned in this article