LSG Vs SRH LIVE Score, IPL 2025: हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हरा प्लेऑफ की रेस से किया बाहर

Lucknow Super Giants Vs Sunrisers Hyderabad LIVE Score, IPL 2025:लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
LSG Vs SRH LIVE Scorecard, IPL 2025 LIVE Cricket Updates: लखनऊ ने हैदराबाद को जीत के लिए दिया 206 रनों का लक्ष्य

LSG Vs SRH LIVE Updates: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है. 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया.

लखनऊ से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी और अर्थव तायडे 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लेकिन फिर इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. हैदराबाद ने शुरुआती 5 ओवर में 58 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद अगले दो ओवर में ईशान और अभिषेक ने 40 रन ठोक दिए. 

इस दौरान अभिषेक ने सिर्फ 18 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. ईशान किशन और अभिषेक के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी ने टीम की जीत की नींव रखी. इसके बाद क्लासेन और ईशान ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. जबकि मेंडिस और क्लासेन के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई. हैदराबाद को 200 का स्कोर हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं दिखी.

Advertisement

इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही एलिमिनेट हो चुकी थी और उसने अब लखनऊ का खेल बिगाड़ दिया है.

Advertisement

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए हैं और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है. लखनऊ को मिचेल मार्श और एडम मार्करम की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. 

Advertisement

मध्यक्रम में निकोलस पूरन ने जरूर संघर्ष किया, जिसके चलते लखनऊ किसी तरह 200 का स्कोर पार करने में सफल हुई. मिचेल मार्श सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 39 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों के दम पर 65 रनों की पारी खेली, जबकि मार्करम ने 38 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों के दम पर 61 रन बनाए. वहीं पूरन ने 26 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. लखनऊ के लिए ईशान मलिंगा ने दो विकेट झटके.(Live Scorecard)

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.

IPL 2025 LIVE Updates: LSG Vs SRH LIVE Score, Straight from Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow



Featured Video Of The Day
20 May को होगा Maharashtra Goverment का विस्तार, Chhagan Bhujbal लेंगे मंत्री पद की शपथ
Topics mentioned in this article