LSG vs GT LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मेजबान टीम ने गुजरात टाइटंस के प्वाइंट्स टेबल में पहली पायदान कब्जाने के इरादे पर वार करते हुए उसे 6 विकेट से हरा दिया. हालांकि, गुजरात ने लखनऊ को ठीक-ठाक 181 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन एडेन मार्करम (58) और कप्तान ऋषभ पंत ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन पंत के आउट होने के बाद लेफ्टी निकोलस पूरन (61 रन, 34 गेंद 1 चौका, 7 छक्के) ने ऐसा प्रचंड प्रहार किया कि फिर मैच में औपचारिकता के अलावा कुछ बचा ही नहीं. इस पर आयुष बडोनी (नाबाद 28 रन, 20 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) ने 19.3 ओवरों में 6 विकेट बाकी रहते मुहर लगा दी. प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए.
(Live Scorecard)
पहली पाली में मेहमान टीम गुजरात टाइटंस ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि, साई सुदर्शन (56 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और कप्तान शुभमन गिल (60 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) द्वारा दी गई शतकीय साझेदारी को देखते हुए स्कोर कहीं बड़ा बनना चाहिए था, लेकिन इन दोनों के बाद के बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, तो गुजरात 20 ओवरों में 6 विकेट पर 180 ही रन बना सका. लखनऊ के लिए शार्दूल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो, तो दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया. मैच में खेली दोनों टीमों की प्लेइनंग XI इस प्रकार रहीं:
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई.