Lucknow Super Giants Got Future Captain? देश में आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरो शोरों पर चल रही हैं. सभी टीमें अभी से रणनीति बनाने में जुट गई हैं. आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी तैयार है. खबरें आ रही हैं कि पिछले 3 सीजन से केएल राहुल की असफलता के बाद फ्रेंचाइजी ने उनसे किनारा बनाने का पूरा प्लान बना लिए हैं. आईपीएल 2024 के दौरान टीम के मालिक संजीव गोयनका और राहुल के बीच काफी विवाद भी देखने को मिला था. जिसके बाद से कयासों का दौर शुरू हुआ है कि राहुल लखनऊ की टीम से आगामी सीजन में शिरकत करते हुए नजर नहीं आ सकते हैं.
अगर राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से बाहर होते हैं तो फ्रेंचाइजी को एक कप्तान की तलाश होगी. उम्मीद है ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी किसी बेहतर खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाते हुए इस समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करेगी.
आईपीएल ऑक्शन में अभी काफी दिन शेष बचे हुए हैं. उससे पहले फ्रेंचाइजी को एक उम्मीद की किरण के रूप में कप्तान की तलाश पूरी होती हुई नजर आ रहा है. जी हां, यह कोई और नहीं युवा ऑलराउंडर आयुष बडोनी हैं.
बडोनी मौजूदा समय में दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार के लिए बतौर कप्तान शिरकत कर रहे हैं. खिलाड़ियों को जहां कप्तानी के दबाव में बिखरते हुए देखा जाता है. वहीं 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी इस मौके पर निखरकर सामने आ रहा है.
बीते कल (17 अगस्त) दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार और पुरानी दिल्ली के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यहां बतौर कप्तान आलराउंड प्रदर्शन करते हुए बडोनी ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
टीम के लिए उन्होंने पहले उम्दा गेंदबाजी करते हुए 1 सफलता प्राप्त की. वहीं जब 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो उन्होंने उपरी क्रम में आते हुए महज 29 गेंद में 57 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. जिससे उनकी टीम 3 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6, आयुष बडोनी बने भीमसेन, मैदान में कर दी छक्कों की बौछार, VIDEO