LSG vs RCB, Eliminator: मोहम्मद कैफ ने बतायी वजह क्यों आज का मैच है केएल राहुल का असली टेस्ट

LSG vs RCB Eliminator: कैफ ने कहा कि अब जबकि आप फॉर्म में हैं, तो लक्ष्य का पीछा करते हुए ठीक वैसे ही बैटिंग करनी चाहिए जैसी आप पहले बल्लेबाजी के दौरान करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
LSG vs RCB: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल
कोलकाता:

आज जबकि लखनऊ की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत करो या मरो के मुकाबले में आरसीबी से भिड़ने जा रही है, तो पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एलएसजी के कप्तान केएल राहुल को लेकर अहम बात की है. कैफ ने कहा कि केएल मुकाबले में कप्तानी पारी खेलना चाहते हैं. और ऐसे में जाहिर है कि वह खुद पर दबाव बना लेते हैं. उन्होंने कहा कि अब जबकि आप फॉर्म में हैं, तो लक्ष्य का पीछा करते हुए ठीक वैसे ही बैटिंग करनी चाहिए जैसी आप पहले बल्लेबाजी के दौरान करते हैं. केएल के साथ डिकॉक हैं और वह आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, लेकिन केएल को आखिरी ओवर तक खेलने की जरूरत है. 

यह भी पढे़ं: "हार्दिक पंड्या का नाम हमेशा बिकता है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है"

अपने समय के बेहतरीन फील्डर कैफ ने स्टार-स्पोर्टस से बातचीत में कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल दबाव में दिखायी पड़ते हैं और वह इस प्रक्रिया में कई बार आउट हो चुके हैं. कैफ ने कहा कि उनके खाते में रन हैं, फॉर्म उनके साथ है, उनके पास टेम्प्रामेंट है और वह आखिर तक खेलना जानते हैं. वह हर दिशा में शॉट खेलते हैं. वह शुरुआत में समय लेते हैं, लेकिन वह मैच को खत्म करना जानते हैं. 

यह भी पढे़ं:  "हार्दिक पंड्या का नाम हमेशा बिकता है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है"

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर आईपीएल में एलएजी को आगे बढ़ना है, तो इसका बहुत ज्यादा रिश्ता उनके कप्तान की फॉर्म से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर हम आज के मैच की बात करते हैं, तो लखनऊ की टीम उतार-चढ़ाव से गुजरती हुई यहां तक पहुंची है. ये पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. केएल प्ले-ऑफ तक लखनऊ को लेकर आए हैं और वह अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर शानदार रहे हैं. वास्तव में, उनकी फॉर्म की असल परीक्षा आज होगी  क्योंकि आप आज के मैच में कोई गलत नहीं करना चाहते. कैफ ने कहा कि केएल को आज ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए और डिकॉक को शॉट लगाने की इजाजत देनी चाहिए. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों ने कैसे दिया हमले को अंजाम? बस्तर रेंज के IG ने बताई पूरी घटना