LSG vs RCB, Eliminator: केएल राहुल ने की यह गलती, तो मेंटोर गौतम की खुशी सेंकेडों में काफूर हो गयी

LSG vs RCB Eliminator: इससे एक बार फिर साबित हो गया कि दिन विशेष पर जो टीम बेहतर करती है, दबाव को अच्छे तरीके से नियंत्रित करती  है, जीत का दीदार उसी का होता है. फील्डिंग के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पर करा या मरो का दबाव साफ-साफ दिखायी पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओह राहुल ! ये क्या हुआ
भारी पड़ी केएल की यह गलती
एक राहुल, कई गलतियां !
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बुधवार को इलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स  की हार चर्चा का विषय हर मंच  पर बनी हुई है. एक समय लखनऊ की मैच पर खासी पकड़ थी, लेकिन आखिर में उसे 14 रन से हार झेलकर आईपीएल से बाहर होने को मजबूर होना पड़ा. और एलएसजी के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तस्वीरें और रिएक्शन वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक मेंटोर गौतम गंभीर की तस्वीर खासी वायरल हो रही है, जिसमें एकदम खुश दिखायी पड़े  गौतम केएल राहुल पर बुरी तरह भड़क उठे. 

यह भी पढ़ें: दस साल की उम्र में ही बड़े लड़कों के साथ खेलने लगे थे रजत पाटीदार, पिता के शब्दों में A to Z सब जानें

यह घटना पारी के 15वें ओवर में घटी, जब दिनेश कार्तिक लेफ्टी मोहिसन खान की गेंद को पुल करने की कोशिश में चूक गए और गेंद मिडऑफ की ओर गयी. इस शॉट को केएल राहुल ने पकड़ने की पूरी कोशिश की. केएल दोनों हाथ गेंद के नीचे भी ले आए, लेकिन हाथ में हाकर गेंद उनके हाथ से फिसल गयी.

Advertisement

शुरुआत में मेंटोर गौतम गंभीर समझे कि केएल ने यह कैच पकड़ लिया है और वह ताली बजाते दिखायी पड़े, लेकिन जैसे ही उन्हें कैच छोड़े जाने का आभास हुआ, तो उनकी खुशी एकदम गुस्से में तब्दील हो गयी. इस छोड़े गए कैच का कार्तिक और पाटीदार ने पूरा-पूरा फायद उठाते हुए पांचवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर डाली. और यह बेंगलोर की जीत में एक अहम कारक साबित हुई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  चोपड़ा ने उठाए LSG के बैटिंग ऑर्डर पर बड़े सवाल, बोले- यह स्ट्रेटेजी मुझे पसंद नहीं आई

Advertisement

इससे एक बार फिर साबित हो गया कि दिन विशेष पर जो टीम बेहतर करती है, दबाव को अच्छे तरीके से नियंत्रित करती  है, जीत का दीदार उसी का होता है. फील्डिंग के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज पर करा या मरो का दबाव साफ-साफ दिखायी पड़ा.  खिलाड़ियों ने कई कैच छोड़े और इसकी कीमत एलएसजी  चुकानी पड़ी. अब आरसीबी की टक्कर शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर्स में राजस्थान के साथ होगी. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Stock Market Today: India-Pakistan Ceasefire के बाद Share Market की धमाकेदार शुरुआत | Sensex | NIFTY