LSG vs PBKS: केएल राहुल ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बना दिया यह मेगा रिकॉर्ड

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: इस पारी के साथ ही केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. और यह आंकड़ा उन आलोचकों को भी जवाब देने के लिए काफी है, जो लगातार केएल राहुल की धीमे स्ट्राइक-रेट के लिए आलोचना कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान केएल राहुल
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शनिवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul's mega record) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी फॉर्म का सूखा खत्म करते हुए 56 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छ्क्के से 74 रन की पारी खेली. और यह केएल राहुल (KL Rahul) की ही पारी रही जिससे लखनऊ की टीम पंजाब के सामने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 159 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. पिछले कुछ मैचों से केएल राहुल नाकाम रहे थे और फैंस और आलोचक लगातार उनके पीछे पड़े हुए थे, लेकिन जरूरत पर केएल ने बेहतरीन पारी ही नहीं खेली, बल्कि मेगा रिकॉर्ड बनाकर आलोचकों को करारा जवाबब दिया है.  

SPECIAL STORIES:

VIDEO देखें: कोहली के देखते ही गांगुली को लगा "करंट", मैच के बाद कोई आइ कॉन्टैक्ट नहीं, कोई हैंडशेक नहीं

VIDEO देखें: मानो इस युवा ने उड़कर पेड़ से सेव तोड़ लिया, कैच से एकदम सन्न रह गए फैफ

Advertisement

जी हां, इस पारी के साथ ही केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. और यह आंकड़ा उन आलोचकों को भी जवाब देने के लिए काफी है, जो लगातार केएल राहुल की धीमे स्ट्राइक-रेट के लिए आलोचना कर रहे थे. केएल राहुल   आईपीएल की अपनी एक सौ पांचवीं पारी में  जैसे ही तीस के निजी योग पर पहुंजे,  वैसे ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 

Advertisement
Advertisement

केएल राहुल ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए क्रिस गेल (112 पारी) को पीछे छोड़कर यह कारनामा किया. बता दें कि राहुल टूर्नामेंट में सबसे तेज तीन हजार रन (80 पारी) और सबसे तेज दो हजार रन (60) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. तब केएल ने यह कारनामा साल 2020 में किया था और उन्होंने सचिन तेंदुलकर (63 पारी) को पीछे छोड़ा था.   

Advertisement

बता दें कि केएल राहुल के बाद आईपीएल में सबसे तेज चार हजार रन बनाने क मामले में  क्रिस गेल (112 पारी) दूसरे, डेविड वॉर्नर (114) तीसरे, विराट कोहली (128 पारी) चौथे और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबीडि विलियर्स (131 पारी) पांचवें नंबर पर हैं.

--- ये भी पढ़ें ---

* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Delhi में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP MLA को नोटिस जारी किया | Breaking