MI vs LSG: क्या क्रुणाल पंड्या ने रिटायर हर्ट होकर ' चीटिंग' की?, यूजर ने उठाया सवाल तो अश्विन ने दिया जवाब

Ashwin on Krunal Pandya Retired Hurt: कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या (49) रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Krunal Pandya

Ashwin on Krunal Pandya Retired Hurt: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करते हुए बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को आईपीएल के मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई. मुंबई के खिलाफ लखनऊ के कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पंड्या (49) रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट (Krunal Pandya Retired Hurt) होकर मैदान से बाहर चले गए.

अश्विन भी नहीं समझ पाए थे क्रुणाल का फैसला 

क्रुणाल पंड्या के 16 वें ओवर के बाद मैदान से बाहर जाता देख रविचंद्रन अश्विन (Ashwin tweet on krunal pandya retire hurt) भी हैरान रह गए, उन्होंने ट्वीट कर पूछ दिया, "रिटायर्ड आउट?", उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा - ये बेईमानी है, अश्विन ने फिर उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, "नियम आपको ऐसा करने की इजाजत देता है, इसमें कोई बेईमानी नहीं है."   
 

'मुझे ऐंठन हो रही थी, मैंने मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया. मैं हमेशा टीम का खिलाड़ी रहा हूं और टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं. मैं परिणाम से बहुत खुश हूं. मोहसिन ने एक साल से कोई मैच नहीं खेला, लेकिन अच्‍छा लगा कि वह सर्जरी के बाद भी इतना अच्‍छा कर सकता है. पिछले तीन मैच हमारे लिए यहां पर अच्‍छे नहीं गए, लेकिन यह मैच जीतकर अच्‍छा लग रहा है.' 

--- ये भी पढ़ें ---

* मुंबई इंडियंस के जबड़े से मोहसिन खान ने इस अंदाज में छीनी जीत, ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
* LSG के खिलाफ हार के बाद फूटा MI के कप्तान Rohit Sharma का गुस्सा, इसे बताई हार की बड़ी वजह

Featured Video Of The Day
Top News 17 May 2025: India Pakistan Ceasefire | Shahbaz Sharif | Operation Sindoor | Turkey | India