LSG vs KKR: आखिरी ओवर में हुआ जमकर ड्रामा, कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ घूमा मैच, देखें Video

लखनऊ बनाम केकेआर मुकाबले में कोलकाता की टीम हमेशा ही लखनऊ से एक कदम आगे नजर आई. केकेआर को आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी. इस दौरान...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एलएसजी बनाम केकेआर के बीच खेला गया आखिरी ओवर का रोमांच
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 66वां मुकाबले बीते कल डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में परिणाम कभी केकेआर के पक्ष में घूमता हुआ नजर आया तो कभी एलएसजी के पाले में जाता हुआ दिखाई पड़ा. लेकिन जब मैच समाप्त हुआ तो आखिरकार विजयश्री एलएसजी के पाले में गई. 

लखनऊ बनाम केकेआर मुकाबले में कोलकाता की टीम हमेशा ही लखनऊ से एक कदम आगे नजर आई. केकेआर को आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी. इस दौरान 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मार्कस स्टोइनिस की शुरूआती चार गेंदों पर 18 रन कूट कर केकेआर की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी, लेकिन वह पांचवें गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सीमारेखा के पास इविन लुईस के हाथों लपके गए. 

शाहीन अफरीदी बनेंगे पाकिस्तान के कप्तान, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी भविष्य की शंखनाद

लखनऊ के लिए आखिरी ओवर की गेंदबाजी करने आए स्टोइनिस की पहली गेंद पर रिंकू ने चौका जड़ा. इसके पश्चात् उन्होंने दो लगातार छक्के लगाए. वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने चौथी गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, हालांकि इस गेंद पर उन्हें दो रन प्राप्त हुए. रिंकू ने पांचवीं गेंद पर भी हाथ खोला, लेकिन वह सीमारेखा के पास लपके गए. उन्होंने बीते कल केकेआर के लिए 15 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 40 रन की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन फिर भी वह टीम को जीत नहीं दिला पाए.

स्टोइनिस के आखिरी गेंद का सामना करने के लिए मैदान में उमेश यादव उतरे, लेकिन वह उनके यॉर्कर गेंद को पढने में नाकामयाब रहे. नतीजन उन्हें भी बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. स्टोइनिस ने बीते कल दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च कर तीन सफलता प्राप्त की. उन्हें उनके पहले ओवर में केकेआर कैप्टन श्रेयस अय्यर का विकेट मिला. इसके पश्चात् उन्होंने अपने दूसरे ओवर में रिंकू सिंह और उमेश यादव के रूप में सफलता प्राप्त की.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
War News Hindi: North Korea का तानाशाह Kim Jong का क्या है Drone Plan