Shaik Rasheed: जानें कौन हैं शेख रशीद, पिता की गई 2 बार नौकरी, लखनऊ के खिलाफ किया करियर का आगाज

Shaik Rasheed: सोमवार को चेन्ई सुपर किंग्स ने 20 साल के शेख रशीद को इलेवन में चुना, तो यह बल्लेबाज देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shaik Rasheed Ipl's debut: शेख रशीद ने लखनऊ के खिलाफ आईपीएल करियर का आगाज किया
नयी दिल्ली:

Shaik Rasheed debut for CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में अपनी XI में अश्विन और कॉन्वे को बाहर रखकर ओवर्टन और 20 साल के शेख रशीद (Shaik Rasheed) को जगह दी है, तो फैंस इस 20 साल के खिलाड़ी के बारे में जानने को बेकरार हो उठे. शेख रशीद ने लखनऊ के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया. आंध्र प्रदेश से आने वाले रशीद भारत की अंडर-19 और भारत 'ए' टीम के लिए खेल चुके हैं. शेख रशीद ने अभी तक आंध्र प्रदेश के लिए 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इन मैचों में दाएं हाथ के रशीद ने 37.62 के औसत, 2 शतक और 7 अर्द्धशतक से 1204 रन बनाए हैं. हालांकि, लिस्ट 'ए' (घरेलू वनडे) में रशीद 12 मैचों में 11.63 का ही औसत निकाल सके हैं, लेकिन घरेलू टी20 इस युवा बल्लेबाज ने 17 मैचों में 29.33 के औसत से 352 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और अर्द्धशतक भी बनाया है. और यही प्रदर्शन उनके चेन्नई में आने की वजह बना. 

IPL 2025: टॉप 10 में 3 बार निकोलस पूरन, जानें अभी तक किन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे लंबे छक्के

Advertisement

पिछले साल जुड़े थे चेन्नई से

सुपर किंग्स ने साल 2024 में मिनी ऑक्शन में रशीद को उनके 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम से जोड़ा था, तो पिछले साल चेन्नई ने उन्हें तीस लाख के बेस प्राइस पर खरीदा. और अच्छी बात यह रही कि अब जब गायकवाड़ के बाहर होने से टीम का संतुलन गड़बड़ाया, तो सिर्फ 20 साल की उम्र में ही उन्हें आईपीएल करियर शुरू करने का मौका मिल गया. 

Advertisement

पिता की गई 2 बार  नौकरी

शेख रशीद का जन्म 24 सितंबर 2004 को आंध्र प्रदेश के गुंतुर शहर में हुआ. करियर के शुरुआती दिनों में उनकी राह बिल्कुल भी आसान नहीं रही. रशीद को समर्थन करने वाले पिता की दो बार नौकरी गई. लेकिन इन झटकों के बावजूद पिता और रशीद दोनों ने मंगलगिरी से हर दिन 40 किमी का सफर करना नहीं छोड़ा, जिससे वह अपने बेटे को राज्य और जिला कोचों से प्रशिक्षण दिला सकें

Advertisement
Advertisement

आखिर मिला मेहनत का इनाम

रशीद की मेहनत आखिरकार रंग लाई. और उन्होंने 24 फरवरी 2022 को उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए सेना के खिलाफ फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया. इसी साल  वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच भी राज्य के लिए खेले. इस मैच में उन्होंने नागालैंड के खिलाफ बिना आउट हुए 37 रन बनाए. वहीं, रशीद साल 2022 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम के भी अहम सदस्य थे.वह टीम के उप-कप्तान थे. 

अंडर-19 विश्व कप में जलवा

विंडीज में खेले गए इस टूर्नामेंट में रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन बनाए, तो फाइनल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण 84 गेंदों पर 50 रन का योगदान दिया. इस प्रदर्शन से वह मीडिया और क्रिकेट गलियारे में चर्चा का विषय बन गए.  लोकप्रियता बढ़ी, तो वह चेन्नई के टैलेंट स्काउट की नजरों में आ गए और मैनेजमेंट ने उन्हें जोड़ने में देर नहीं लगाई


 

Featured Video Of The Day
Nashik Violence: पत्थरबाजी से लेकर आंसू के गोलों तक.. आमने-सामने पुलिस और उपद्रवी | Maharashtra